IAS संतोष वर्मा को राहत देने वाला जज कटघरे में, एसआईटी ने तैयार किए 50 सवाल, ब्राह्मण बेटियों से शुरू हुआ था मामला
फर्जी अदालत आदेश से IAS पदोन्नति पाने वाले संतोष वर्मा के खिलाफ केस में हाई कोर्ट ने कार्रवाई की अनुमति दे दी है। जांच में न्यायाधीश की भूमिका संदिग्ध पाई गई, जिन्हें अब नोटिस भेजकर पूछताछ की जाएगी। विवाद बढ़ने पर संगठन और राजनीति भी दो धड़ों में बंट गई है।