“मुख्यमंत्री जी, मुझे 2 नहीं एक…” लड्डू ना मिलने पर नाराज हुआ शख्स, CM को लगा दिया फोन; और फिर…
लड्डू सिर्फ मिठाई नहीं, बल्कि त्योहारों और राष्ट्रीय आयोजनों में एक प्रतीक है जो लोगों के मन में खुशी और जुड़ाव का भाव पैदा करता है। हालांकि, कभी-कभी इसकी वजह से विवाद भी पैदा हो जाता है। कुछ ऐसा ही भिंड से सामने आया है, जहां शख्स ने सीधे सीएम हेल्पलाइन पर ही कॉल कर दिया।