Breaking News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में पाइपलाइन में लगी भीषण आग, दमकल विभाग मौके पर; राहत कार्य जारी

छिंदवाड़ा में पाइपलाइन में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी हैं। प्रशासन ने सुरक्षा के इंतजाम किए हैं और आग लगने के कारणों की जांच जारी है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 23 January 2026, 1:00 PM IST
google-preferred

Chhindwara: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा शहर के इमलीखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में शुक्रवार दोपहर को पाइप निर्माण फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। फैक्ट्री में लगे आग का धुआं इतना व्यापक था कि यह 3 किलोमीटर दूर से भी देखा जा सकता था। आग लगने से फैक्ट्री में 80 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और पुलिस बल तुरंत पहुंच गए।

जानकारी के अनुसार फैक्ट्री में प्लास्टिक पाइप बनाए जाते थे, जिसके कारण आग तेजी से फैली और इसे नियंत्रित करना फायर ब्रिगेड के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है। आग की लपटें बार-बार भड़क रही हैं और इससे आसपास के इलाकों में सुरक्षा की दृष्टि से लोगों को तुरंत निकाल लिया गया।

आग लगने के कारणों का पता नहीं

प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, आग कैसे लगी इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। फैक्ट्री के अंदर भारी मात्रा में प्लास्टिक सामग्री होने के कारण आग बहुत तेजी से फैल रही थी और इस पर नियंत्रण पाने में फायर ब्रिगेड को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

सुरक्षा उपाय और राहत कार्य

आग की भयानक लपटों के कारण आसपास के क्षेत्रों को खाली कराया गया। आसपास की फैक्ट्रियों और घरों में रहने वाले लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए गए। फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है और लगातार वाटर होज़ का इस्तेमाल कर आग पर नियंत्रण पाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस भी मौके पर मौजूद है और आग से होने वाले नुकसान को न्यूनतम करने के लिए निगरानी रख रही है।

आर्थिक और उत्पादन का नुकसान

फैक्ट्री में प्लास्टिक पाइपों का निर्माण होता था। आग लगने से मशीनरी, कच्चा माल और तैयार माल जलकर नष्ट हो गया है। अनुमानित नुकसान लगभग 80 लाख रुपये का है। अधिकारियों ने कहा कि आग की लपटों से फैक्ट्री का उत्पादन भी पूरी तरह ठप हो गया है और नुकसान की पूरी रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

Location : 
  • Chhindwara

Published : 
  • 23 January 2026, 1:00 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement