हिंदी
लिवर कैंसर एक गंभीर बीमारी है, जिसके शुरुआती लक्षण अक्सर स्पष्ट नहीं होते। लेकिन आगे चलकर पेट दर्द, वजन कम होना, पीलिया, थकान और भूख न लगना जैसे संकेत दिखने लगते हैं। इनकी समय रहते पहचान इलाज की सफलता बढ़ाती है।
लिवर कैंसर के संकेत पहचानें (सोर्स- गूगल)
New Delhi: लिवर कैंसर दुनिया भर में मौत का एक प्रमुख कारण बन चुका है। सबसे बड़ी चुनौती यह है कि शुरुआती स्टेज में इसके लक्षण स्पष्ट दिखाई नहीं देते, जिसके कारण अधिकतर मरीज देर से इलाज के लिए पहुंचते हैं। हालांकि जैसे-जैसे बीमारी आगे बढ़ती है, शरीर कई संकेत देने लगता है, जिन्हें समय रहते पहचानकर उपचार को प्रभावी बनाया जा सकता है।
लिवर कैंसर का सबसे आम और प्रमुख लक्षण पेट में दर्द है, खासतौर पर दाईं ओर की ऊपरी सतह पर। यह दर्द कभी हल्का तो कभी तेज हो सकता है। कई मरीज पेट में सूजन, भारीपन या फूले हुए पेट की शिकायत करते हैं। यह लिवर में बढ़ रहे ट्यूमर के दबाव या सूजन के कारण होता है।
अगर आप बिना किसी डाइटिंग, एक्सरसाइज या प्रयास के तेजी से वजन खो रहे हैं, तो यह चिंता का कारण हो सकता है। लिवर कैंसर के मरीजों में अचानक वजन कम होना एक सामान्य लेकिन गंभीर संकेत है, जिसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
लिवर कैंसर का एक और प्रमुख लक्षण है भूख में कमी। खाना खाने का मन नहीं करता, हल्का-सा भी भोजन भारी लगता है और लगातार जी मिचलाने या उल्टी की परेशानी हो सकती है। ऐसे लक्षण लंबे समय तक बने रहें, तो तुरंत चिकित्सकीय जांच जरूरी है।
लिवर कैंसर में शरीर में बिलीरूबिन का स्तर बढ़ने लगता है, जिससे पीलिया होने लगता है। ऐसे में त्वचा पीली पड़ जाती है, आंखों का सफेद हिस्सा पीला दिखता है और नाखूनों में भी पीलापन नजर आता है। पीलिया इस बात का संकेत है कि लिवर ठीक तरह से काम नहीं कर पा रहा है।
अगर आपको बिना किसी मेहनत या गतिविधि के लगातार थकान महसूस हो रही है, तो यह भी लिवर कैंसर का संकेत हो सकता है। यह थकान आराम करने पर भी ठीक नहीं होती। शरीर की ऊर्जा कम होने और लिवर के कमजोर होने से यह समस्या उत्पन्न होती है।
लिवर कैंसर (सोर्स- गूगल)
लिवर कैंसर में पित्त बनने की प्रक्रिया प्रभावित होती है, जिससे शरीर में कई तरह के बदलाव दिखाई देते हैं। मल का रंग हल्का फीका या कभी-कभी सफेद जैसा हो सकता है। यूरिन का रंग असामान्य रूप से गहरा पीला या चाय जैसा हो जाता है। यदि ऐसे परिवर्तन लगातार बने रहें, तो जांच करवाना जरूरी है।
बिना किसी स्पष्ट कारण के बार-बार बुखार आना भी लिवर कैंसर का एक लक्षण माना जाता है। यह शरीर में सूजन या कैंसर कोशिकाओं की गतिविधि बढ़ने का संकेत हो सकता है।
Health News: फेफड़ों के कैंसर की ये 7 चेतावनी संकेत न करें नजरअंदाज, समय रहते करें पहचान
अगर आपको इनमें से कोई भी लक्षण लंबे समय तक परेशान कर रहे हैं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है। जिन लोगों को
1. लिवर सिरोसिस
2. हेपेटाइटिस B या C
3. अधिक मात्रा में शराब का सेवन
4. या परिवार में लिवर कैंसर का इतिहास
अच्छी बात यह है कि लिवर कैंसर का जल्द पता लग जाए तो इलाज काफी सफल हो सकता है। नियमित जांच, समय पर अल्ट्रासाउंड और खून की जांच से बीमारी की पहचान शुरुआती स्टेज में हो सकती है। इसलिए लक्षणों को अनदेखा न करें और तुरंत विशेषज्ञ से सलाह लें।