Health News: नॉर्मल ब्लड प्रेशर को भी क्यों मानें खतरा? रिसर्च में सामने आया हैरान करने वाला खुलासा

UK की नई स्टडी में सामने आया है कि दिल सिर्फ खून नहीं पंप करता, बल्कि ब्लड प्रेशर की लंबे समय तक बनी रहने वाली “यादें” भी सहेजता है। मिडल ऐज में हल्का बढ़ा हुआ प्रेशर भी 70 की उम्र में दिल के ब्लड फ्लो को 6–12% तक घटा सकता है। एक्सपर्ट्स ने ब्लड प्रेशर ट्रेंड्स पर नजर रखने की सलाह दी है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 23 November 2025, 2:40 PM IST
google-preferred

New Delhi: हम अक्सर दिल को एक मजबूत मसल्स के रूप में देखते हैं, जो जीवनभर लगातार धड़कता रहता है। लेकिन लंदन की यूनिवर्सिटी कॉलेज की एक नई स्टडी ने दिल को लेकर हमारी सोच बदल दी है। रिसर्च के अनुसार, दिल न केवल खून पंप करता है, बल्कि आपके ब्लड प्रेशर की “यादें” भी लंबे समय तक संजोकर रखता है। इसका मतलब है कि आपके ब्लड प्रेशर का पैटर्न आपके बढ़ती उम्र में दिल की सेहत पर सीधा असर डालता है।

यह स्टडी कहती है कि आपकी 30 और 40 की उम्र में थोड़ा भी बढ़ा हुआ ब्लड प्रेशर आगे जाकर दिल की क्षमता को कम कर सकता है। यानी भले ही आप खुद को स्वस्थ महसूस करें, लेकिन लगातार बढ़ा हुआ प्रेशर दिल की आर्टरीज को धीरे-धीरे संकुचित करता रहता है।

क्या मिला रिसर्च में?

British Heart Foundation (BHF) द्वारा फंड की गई और Circulation Cardiovascular Imaging जर्नल में प्रकाशित इस स्टडी में 450 से अधिक लोगों को दशकों तक ट्रैक किया गया।

रिसर्च में पाया गया कि जिन लोगों का ब्लड प्रेशर सालों तक मामूली बढ़ा हुआ रहा, भले ही वह ‘नॉर्मल रेंज’ से बाहर न हो उनकी 70 साल की उम्र में दिल तक पहुंचने वाला ब्लड फ्लो 6% से 12% तक कम पाया गया। यह पहली बार है जब एक स्टडी ने ब्लड प्रेशर को एक “लंबी याद रखने वाले पैटर्न” से जोड़कर बताया है।

BP study

दिल सालों तक ब्लड प्रेशर की ‘यादें’ संभाल कर रखता है (img source: Freepik)

एक्सपर्ट का क्या कहना है?

स्टडी के सीनियर रिसर्चर प्रोफेसर निश चतुर्वेदी ने कहा, “दिल याद रखता है। लंबे समय तक थोड़ा भी बढ़ा हुआ ब्लड प्रेशर धीरे-धीरे गहराई तक असर डालता है।” यह विचार पारंपरिक सोच को चुनौती देता है। अब तक माना जाता था कि 140/90 से ऊपर पहुंचने पर ही जोखिम बढ़ता है। लेकिन अब विशेषज्ञ कह रहे हैं कि असली खतरा प्रेशर के “ट्रेंड” में है, न कि एक बार की रीडिंग में।

Health Tips: बदलते मौसम में खांसी से परेशान? ये घरेलू नुस्खे दिलाएंगे आपको तुरंत राहत

इसका सीधा मतलब यह है कि अगर आपकी 30 या 40 की उम्र में ब्लड प्रेशर लगातार थोड़ा ऊंचा रहता है, तो 70 की उम्र में दिल की पंपिंग क्षमता कम हो सकती है।

30 और 40 की उम्र क्यों हैं सबसे महत्वपूर्ण?

स्टडी के मुताबिक:

  • देर रात जागना
  • ज्यादा नमक
  • कैफीन
  • तनाव
  • शारीरिक गतिविधि की कमी

जैसी आदतें धीरे-धीरे ब्लड प्रेशर बढ़ाती हैं और दिल पर प्रभाव डालती हैं। 40 के बाद जिम्मेदारियां बढ़ने और तनाव में इजाफा होने से स्थिति और खराब हो सकती है।

इसी वजह से डॉक्टर अब सलाह दे रहे हैं कि हर बार केवल एक रीडिंग न दिखाएं, बल्कि पिछले सालों के ब्लड प्रेशर ट्रेंड को भी समझें।

Health Tips: डिहाइड्रेशन से आंखों पर पड़ता है सीधा असर, ये समस्याएं हो सकती हैं गंभीर

दिल की सुरक्षा के लिए क्या कर सकते हैं?

विशेषज्ञों के अनुसार:

  • ताजे फल और सब्जियां
  • ओट्स और फाइबर युक्त भोजन
  • योग, प्राणायाम और मेडिटेशन
  • नियमित ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग
  • दिल को लंबे समय तक स्वस्थ रखने में मदद कर सकते हैं।

Disclaimer: यह जानकारी रिसर्च और विशेषज्ञों की राय पर आधारित है। डाइनामाइट न्यूज इस खबर की पुष्टि नहीं करता है। इसे मेडिकल सलाह का विकल्प न मानें। किसी भी बदलाव से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 23 November 2025, 2:40 PM IST