ऑफिस में परफ्यूम लगाने की 7 आम गलतियां, जिन्हें सुधारकर आप अपनी प्रेजेंटेशन बना सकते हैं बेहतर

ऑफिस में परफ्यूम का इस्तेमाल आपकी पर्सनैलिटी और आत्मविश्वास बढ़ा सकता है, लेकिन गलत तरीके से लगाने पर यह दूसरों को परेशान भी कर सकता है। ज्यादा परफ्यूम स्प्रे करना, स्ट्रॉन्ग फ्रेग्रेंस चुनना और डेस्क पर दोबारा स्प्रे करना जैसी गलतियां आम होती हैं। सही मात्रा, सही खुशबू और सही तरीके को अपनाकर आप अपनी मौजूदगी को और बेहतर बना सकते हैं।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 23 November 2025, 1:52 PM IST
google-preferred
1 / 7 \"Zoom\"ऑफिस में परफ्यूम का इस्तेमाल आपकी पर्सनैलिटी को निखार सकता है, लेकिन गलत तरीके से लगाने पर यह दूसरों के लिए परेशानी बन जाता है। इसलिए इसकी मात्रा और जगह का ध्यान रखना जरूरी है। (Img source: Freepik)
2 / 7 \"Zoom\"सबसे आम गलती है परफ्यूम को जरूरत से ज्यादा स्प्रे कर देना। हल्की खुशबू हमेशा बेहतर लगती है और आसपास के लोगों को असहज नहीं करती। (Img source: Freepik)
3 / 7 \"Zoom\"स्ट्रॉन्ग फ्रेग्रेंस चुनना भी एक गलत आदत है। ऑफिस जैसे माहौल में तेज खुशबू लोगों को परेशान कर सकती है, इसलिए सॉफ्ट और क्लीन फ्रेग्रेंस बेहतर होती है। (Img source: Freepik)
4 / 7 \"Zoom\"परफ्यूम दोबारा लगाने की जरूरत पड़े तो इसे अपनी डेस्क पर न करें। वॉशरूम या किसी निजी जगह पर स्प्रे करना ज्यादा सही रहता है।(Img source: Freepik)
5 / 7 \"Zoom\"लोग अक्सर परफ्यूम को डिओड्रेंट की तरह इस्तेमाल करते हैं, जबकि दोनों का काम अलग होता है। पहले डिओड्रेंट और फिर हल्का परफ्यूम लगाना सही तरीका माना जाता है। (Img source: Freepik)
6 / 7 \"Zoom\"मौसम के हिसाब से खुशबू चुनना भी जरूरी है। गर्मियों में हल्की और फ्रेश खुशबू, जबकि सर्दियों में गर्म और वुडी टोन बेहतर लगते हैं। (Img source: Freepik)
7 / 7 \"Zoom\"हर परफ्यूम हर स्किन पर एक जैसा नहीं महकता, इसलिए खरीदने से पहले उसे अपनी त्वचा पर टेस्ट करना हमेशा फायदेमंद होता है। (Img source: Freepik)

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 23 November 2025, 1:52 PM IST