अवैध गर्भपात बना मौत का कारण: निचलौल के निजी अस्पताल में युवती की संदिग्ध मृत्यु, डॉक्टर फरार; पढ़ें पूरी खबर

निचलौल क्षेत्र में अवैध गर्भपात के दौरान एक 21 वर्षीय युवती की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यादव चौराहा स्थित गुप्ता क्लीनिक में गर्भपात कराने लाई गई युवती की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद क्लीनिक संचालक क्लीनिक बंद कर फरार हो गया।

Maharajganj: जनपद के थाना निचलौल क्षेत्र में अवैध गर्भपात के दौरान एक युवती की मौत का गंभीर मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। घटना सोमवार को तब उजागर हुई जब यादव चौराहा निचलौल पर एक युवती सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़ी मिली। राहगीरों ने यह दृश्य देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवती को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मृतका थाना कोठीभार के एक गांव की रहने वाली है। उसकी उम्र लगभग 21 वर्ष है। मामले की जांच में पुलिस को पता चला कि मृतिका गर्भवती थी और अविवाहित थी। उसके प्रेमी श्याम कुमार पुत्र रामहरख, निवासी खेसरारी भरपटिया थाना कोठीभार, उम्र करीब 21 वर्ष, उसे 23 नवंबर की शाम अवैध गर्भपात कराने के लिए गुप्ता क्लीनिक यादव चौराहा निचलौल लेकर आया था।

इलाज के दौरान बिगड़ी तबीयत

सूत्रों के अनुसार, गर्भपात की प्रक्रिया के दौरान युवती की तबीयत अचानक गंभीर रूप से बिगड़ गई। बताया जाता है कि स्थिति बिगड़ते देख क्लीनिक संचालक ने न केवल उपचार रोक दिया, बल्कि क्लीनिक बंद कर मौके से फरार हो गया। युवती को सड़क किनारे छोड़ दिया गया, जिससे उसकी स्थिति और अधिक गंभीर हो गई। बाद में राहगीरों ने उसे देखा और पुलिस को सूचना दी।

ट्यूशन पढ़ने गई थी छात्रा, घर वापस लौटा शव; जानें महराजगंज का दिल दहला देने वाला मामला

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवती को सरकारी अस्पताल निचलौ​ल पहुंचाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस अधिकारियों ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और क्लिनिक को सील करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

घटना को लेकर लोगों में आक्रोश

घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। लोग आरोप लगा रहे हैं कि क्षेत्र में कई अवैध क्लीनिक बिना लाइसेंस के संचालित हो रहे हैं और ऐसे खतरनाक ऑपरेशन कर रहे हैं। इस मामले ने जिले में स्वास्थ्य विभाग की निगरानी पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

Gorakhpur News : महिला की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, इलाके में मची सनसनी

थानाध्यक्ष निचलौल के अनुसार, मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है और आरोपी डॉक्टर और युवती के प्रेमी की भूमिका की जांच की जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल घटनास्थल पर शांति व्यवस्था सामान्य है, लेकिन मामले को लेकर चर्चा पूरे इलाके में बनी हुई है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 24 November 2025, 5:11 PM IST