हिंदी
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का सोमवार दोपहर निधन हो गया। उनका पार्थिव शरीर जुहू स्थित घर से विले पार्ले श्मशान भूमि ले जाया गया, जहाX बेटे सनी देओल ने मुखाग्नि दी। इंडस्ट्री समेत परिवार ने भावुक श्रद्धांजलि अर्पित की है। पढ़िये उनके परिवार की खासियत
धर्मेंद्र का शुरुआती जीवन
Mumbai: अभिनेता धर्मेंद्र की नहीं रहे। आज सोमवार को उनका निधन हो गया है। धर्मेंद्र जिन्हें “ही-मैन” भी कहा जाता था, उनका परिवार पंजाबी पृष्ठभूमि से है। उन्होंने बहुत कम उम्र में ही जिम्मेदारियां उठाईं। 19 साल की उम्र में ही उनकी पहली शादी प्रकाश कौर से हुई, जब वह अभी अपनी जिंदगी की शुरुआत कर रहे थे और बड़े सपने देख रहे थे।
प्रकाश कौर के साथ धर्मेंद्र की पहली शादी से चार बच्चे हुए सनी, बॉबी, विजेता और अजीता। सनी देओल जिन्होंने बाद में बॉलीवुड में कदम रखा। सनी के दो बेटे हैं करण और राजवीर। वहीं बॉबी के भी दो बेटे हैं आर्यमान और धरम। बेटी विजेता और अजीता भी अपने-अपने जीवन में व्यस्त हैं।
बॉलीवुड की ड्रीम-गर्ल हेमा मालिनी धर्मेंद्र की जिंदगी में दूसरे अध्याय की शुरुआत लाईं। धर्मेंद्र ने इस्लाम धर्म अपनाकर हेमा मालिनी से विवाह किया था। इस शादी से उनकी दो बेटियां ईशा और अहाना देओल, जन्मीं। दोनों ने फिल्मों में अस्थायी रूप से कदम रखा, लेकिन मुख्यधारा की सफलता में उनका रास्ता अलग रहा।
पिता का व्यक्तित्व
धर्मेंद्र का परवरिश स्टाइल बहुत खास रहा, वह अपनी ज़िंदगी में अपने बच्चों के प्रति प्यार और अनुशासन के साथ खड़े रहते थे। उनके बेटे सनी ने यह कहा था कि उनके पिता एक “डर का फैक्टर” थे कठोर नहीं, बल्कि गरिमापूर्ण। 14 साल की उम्र तक माता-पिता के साथ सोने जैसे नियम उनकी परिवार-संस्कारों में शामिल थे।
धर्मेंद्र और उनके दो बेटे (सोर्स- गूगल)
ग्लैमर से दूर बचपन की इच्छाशक्ति
धर्मेंद्र हमेशा चाहते थे कि उनके बच्चों का बचपन साधारण हो। ग्लैमर, पार्टी-जश्न और स्टार सर्किट से दूर हो। बॉबी देओल ने बताया है कि उनके पिता ने उन्हें बड़े स्टार-किड्स की पारंपरिक जन्मदिन पार्टियों में जाने से मना किया था, क्योंकि धर्मेंद्र इस बनावटी दुनिया को समझते थे।
बेटियों के लिए पारंपरिक मूल्य
उनकी बेटियां ईशा और अहाना के जीवन में धर्मेंद्र ने पारंपरिक मूल्यों को अहमियत दी। हेमा मालिनी ने कहा था कि उनकी बेटियां पिता की उपस्थिति से तुरंत बदलकर जींस से सलवार-कमीज़ पहन लेती थीं, क्योंकि धर्मेंद्र इन रूट-मूल्यों में दृढ़ थे। वे अपने बच्चों को बॉलीवुड-सीमित न रखते हुए उन्हें उम्र, संस्कार और विकल्पों की आज़ादी देना चाहते थे।
Dharmendra: वीरू और बसंती का अमर प्रेम, जानिये हेमामालिनी और धर्मेंद्र कैसे बने एक-दूजे के लिये
सोमवार दोपहर लगभग एक बजे धर्मेंद्र की तबीयत अचानक बिगड़ने पर एम्बुलेंस उनके जुहू स्थित घर पहुंची। आधे घंटे बाद उनका पार्थिव शरीर विले पार्ले श्मशान भूमि पहुंचा। वहां उनके परिवार और बॉलीवुड के दिग्गजों ने उन्हें आखिरी विदाई दी। मुखाग्नि उनके बड़े बेटे सनी देओल ने दी। अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन सहित कई हस्तियों ने अपने श्रद्धांजलि अर्पित की।