Dharmendra: वीरू और बसंती का अमर प्रेम, जानिये हेमामालिनी और धर्मेंद्र कैसे बने एक-दूजे के लिये

बॉलीवुड की ही-मैन के नाम से प्रसिद्ध और फिल्म शोले के वीरू अब हमारे बीच नहीं रहे। उनके निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर छा गयी है। पिछले कई दिनों से जिंदगी की जंग लड़ते हुए धर्मेंद्र ने आज हार मान ली। सिनेमा जगत के कई दिग्गज उनके अंतिम संस्करा में शामिल हुए। उनके निधन से एक सिनेमा जगत के एक युग का अंत हो गया।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 24 November 2025, 2:23 PM IST
google-preferred

Mumbai: हिन्दी सिनेमा जगत के सुपरस्टार और हैंडसम धर्मेंद्र का सोमवार को निधन हो गया। वे 89 बरस के थे। उन्होंने  जुहू स्‍थ‍ित घर पर ही अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से समूचे मनोरंजन जगत की दुनिया में मायूसी छा गई। उनके फैंस उन्हें भावभीनी श्रद्धाजली दे रहे हैं।

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की लव स्टोरी दिलचस्प रही। दरअसल हेमा मालिनी के परिवारवाले उनकी शादी धर्मेंद्र से नहीं करने देना चाहते है। परिवारवालों ने ‘ड्रीम गर्ल की शादी एक्टर जितेंद्र से तय कर दी थी, जिसके बाद धर्मेंद्र ने इस शादी को फिल्मी स्टाइल में तुड़वाया था।

दरअसल धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा थे और हेमा मालिनी उनसे बेहद प्यार करती थीं, जिससे एक्ट्रेस के परिवार राजी नहीं हुआ था। दोनों के बीच 1970 में आई फिल्म ‘तू हसीन मैं जवां’ के दौरान प्यार शुरू हुआ था। फिल्म की शूटिंग खत्म होते-होते दोनों का प्यार परवान चढ़ गया था। उसी समय धर्मेंद्र ने तय कर लिया था कि वो हेमा मालिनी को अपना लाइफ पार्टनर बनाएंगे।  धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी के प्यार में धर्म भी नहीं देखा था। जब धर्मेंद्र को हेमा मालिनी से प्यार हुआ था तब वो पहले से शादीशुदा थे।

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की अमर प्रेम कहानी

जितेंद्र की फैमिली और हेमा मालिनी की फैमिली शादी करवाने के लिए चेन्नई भी रवाना हो गए थे। लेकिन जैसे ही धर्मेंद्र को ये बात पता चली वो सारे काम छोड़ तुरंत चेन्नई के लिए रवाना हो गए थे। वहां जाकर उन्होंने हेमा मालिनी के परिवार से बात की और परिवारवालों ने साफ ना बोल दिया था। इसके बाद धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से रिक्वेस्ट की और कहा कि वो उनसे बेहद प्यार करते हैं और उनके बिना जिंदा नहीं रह पाएंगे। इस पर हेमा मालिनी ने जितेंद्र संग शादी तोड़ दी और वहां से चली गईं।

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की अमर प्रेम कहानी

जितेंद्र संग शादी टूटने वाले इंसिडेंट के कुछ ही साल बाद धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी के परिवार को मनाकर उनसे शादी कर ली। साल 1980 में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे और उस दौरान इस शादी ने खूब चर्चा बटोरी थी। बता दें हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने धर्म बदलकर शादी की थी क्योंकि धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर और अपने बच्चों सनी देओल और बॉबी देओल को छोड़ने से मना कर दिया था। जिसके बाद हेमा मालिनी और धर्मेंद्र को धर्म बदलकर शादी करनी पड़ी थी। दोनों की लव स्टोरी आज भी बॉलीवुड की आइकॉनिक लवस्टोरी में आती है।

19 साल के धर्मेंद्र ने की थी प्रकाश कौर से शादी

धर्मेंद्र की पहली शादी फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले 1954 में 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से हुई थी। इस शादी से उनके दो बेटे, सनी देओल और बॉबी देओल और दो बेटियां, विजेता और अजीता हैं।

 

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 24 November 2025, 2:23 PM IST