UPSC Recruitment: यूपीएससी ने इन पदों पर निकाली भर्ती, पढ़ें पूरी डिटेल

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने देशभर में सरकारी नौकरी तलाश रहे 30 से 50 वर्ष के उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 30 June 2025, 3:10 PM IST
google-preferred

New Delhi: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कई पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार (upsc.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान के अंतर्गत कुल 241 रिक्त पदों को भरा जाएगा।

इन पदों पर निकली जॉब
साइंटिफिक ऑफिसर, स्पेशलिस्ट, डिप्टी डायरेक्टर, लीगल ऑफिसर समेत कई महत्वपूर्ण पदों पर भर्ती की जाएगी।

आवेदन तिथि
इच्छुक आवेदक 17 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया  28 जून से शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार 18 जुलाई, 2025 तक ऑनलाइन फीस का भुगतान कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास B.Sc, B.Tech/B.E, LLB, BVSc, M.Sc, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा, या MS/MD जैसी डिग्रियां होना आवश्यक है। हर पद की शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और अन्य मापदंड अलग-अलग हैं, जिन्हें जानने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए।

आयु सीमा
इस भर्ती परीक्षा में विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 30 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि, यह आयु सीमा पदों के अनुसार भिन्न हो सकती है, इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे संबंधित पद के लिए निर्धारित आयुसीमा की पुष्टि आधिकारिक अधिसूचना से अवश्य करें।

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों के प्रदर्शन का मूल्यांकन 75:25 के अनुपात में किया जाएगा, जिसमें 75 प्रतिशत वेटेज लिखित परीक्षा को और 25 प्रतिशत वेटेज साक्षात्कार को दिया जाएगा। इस प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों की समग्र योग्यता और पात्रता का न्यायसंगत मूल्यांकन सुनिश्चित किया जाएगा।

आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 25 रुपये का शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा, जबकि अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), दिव्यांग (PwBD) और पूर्व सैनिक (Ex-Servicemen) वर्ग के उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

ऐसे करें आवेदन
1. UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
2. होमपेज पर “Recruitment” सेक्शन में “Online Recruitment Application (ORA)” लिंक पर क्लिक करें।
3. खुद को रजिस्टर करें या लॉगिन करें।
4. संबंधित पद का चयन करें और आवेदन फॉर्म भरें।
5. दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
6. फॉर्म सबमिट करने के बाद उसकी प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें।

Location : 

Published :