

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति से दुनिया भर में जहां अस्थिरता और व्यापारिक तनाव देखा जा रहा है। डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति से जहां वैश्विक स्तर पर हलचल है, वहीं अमेरिका ने अगस्त 2025 में 31 अरब डॉलर का रिकॉर्ड राजस्व हासिल कर नया कीर्तिमान बनाया।
टैरिफ के बिना अमेरिका बर्बाद (Img: Google)
Washington: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति से दुनिया भर में जहां अस्थिरता और व्यापारिक तनाव देखा जा रहा है, वहीं अमेरिका को इससे भारी आर्थिक लाभ हो रहा है। ट्रेजरी विभाग द्वारा गुरुवार (4 सितंबर, 2025) को जारी आंकड़ों के अनुसार, अगस्त महीने में अमेरिकी टैरिफ राजस्व बढ़कर 31 अरब डॉलर तक पहुंच गया है। यह अब तक का 2025 का सबसे बड़ा मासिक रिकॉर्ड है।
रिपोर्ट में बताया गया कि वर्ष 2025 के दौरान अब तक कुल टैरिफ राजस्व 183 अरब डॉलर से अधिक हो चुका है। इसमें शुक्रवार से रविवार तक के आंकड़े शामिल नहीं हैं, जो आने वाले दिनों में घोषित किए जाएंगे। ऐसे में कुल राजस्व और भी अधिक बढ़ने की उम्मीद है।
डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी नीति को सही ठहराते हुए कहा, 'अगर टैरिफ राजस्व न हो, तो अमेरिका बर्बाद हो जाएगा।'
डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ (Img: Google)
आंकड़े बताते हैं कि अप्रैल में जहां टैरिफ से 17.4 अरब डॉलर की कमाई हुई थी, वहीं मई में यह 23.9 अरब डॉलर, जून में 28 अरब डॉलर और जुलाई में 29 अरब डॉलर हो गया। सिर्फ चार से पांच महीनों में अमेरिका ने उतना राजस्व जुटा लिया, जितना पिछले पूरे वर्ष में किया था।
हालांकि, ट्रंप की टैरिफ नीति कानूनी दायरे में भी घिरी हुई है। संघीय अपील कोर्ट ने हाल ही में अपने फैसले में कहा कि राष्ट्रपति ने आपातकालीन शक्तियों का प्रयोग करते हुए वैश्विक स्तर पर व्यापक टैरिफ लगाकर अपने अधिकार का अतिक्रमण किया है।
Trump Tariff: ट्रंप की टैरिफ रणनीति पर BRICS का पलटवार? मोदी, पुतिन और लूला में बढ़ी कूटनीतिक हलचल
कोर्ट का कहना है कि इस तरह के टैरिफ लगाने का अधिकार पूरी तरह से कांग्रेस या मौजूदा व्यापार नीति ढांचे के पास है।
अदालत ने यह भी स्पष्ट किया कि यह फैसला अन्य मौजूदा कानूनी ढांचे के तहत लगाए गए टैरिफ पर लागू नहीं होगा, जैसे ट्रंप की ओर से स्टील और एल्युमीनियम आयात पर लगाए गए शुल्क। इस बीच, कोर्ट ने ट्रंप की टैरिफ नीति को 14 अक्टूबर तक लागू रहने की अनुमति दी है।
अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी ने घोषणा की है कि न्याय विभाग इस फैसले के खिलाफ जल्द ही सर्वोच्च न्यायालय में अपील करेगा। ट्रंप प्रशासन का कहना है कि टैरिफ से अमेरिका की नकदी स्थिति मजबूत हुई है और यह देश के आर्थिक हित में है। ट्रंप ने इसे “बेहद खूबसूरत नतीजा” बताया है।
ट्रंप की टैरिफ नीति: अंतरराष्ट्रीय व्यापार में हलचल, अमेरिका के टैरिफ को अदालत से हरी झंडी
हालांकि, ट्रंप की टैरिफ नीति से वैश्विक स्तर पर व्यापार प्रभावित हो रहा है। कई देश अमेरिका की इस नीति को अनुचित मान रहे हैं और जवाबी कदम भी उठा रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यह स्थिति लंबे समय तक बनी रही तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में असंतुलन और अधिक गहरा सकता है।