लंदन से 17 साल बाद बांग्लादेश क्यों लौटे तारिक़ रहमान? जानें क्या होगा सियासी असर!

लंबे निर्वासन के बाद बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक़ रहमान की बांग्लादेश वापसी ने देश की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है। लंदन से ढाका पहुंचे तारिक रहमान के स्वागत में भारी जनसैलाब उमड़ा। ऐसे में सत्ताधारी नेतृत्व पर दबाव बढ़ सकता है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 25 December 2025, 12:52 PM IST
google-preferred

Dhaka: बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक़ रहमान ने 17 वर्षों के लंबे निर्वासन के बाद आखिरकार स्वदेश वापसी कर ली हैलंदन से बांग्लादेश एयरलाइंस की उड़ान के जरिए वे सिलहट के उस्मानी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे होते हुए ढाका पहुंचे।  रहमान का विमान सुबह करीब 9:58 बजे ढाका पहुंचा, जबकि हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इसके 11:50 बजे उतरने का कार्यक्रम तय किया गया थातारिक़ रहमान की वापसी को लेकर पूरे देश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

तारिक़ रहमान की वापसी को देखते हुए बांग्लादेश सरकार और सुरक्षा एजेंसियों ने व्यापक इंतजाम किएनागरिक उड्डयन प्राधिकरण (CAAB) ने सुरक्षा कारणों से हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शाम 6 बजे तक आगंतुकों के प्रवेश पर रोक लगा दीएयरपोर्ट परिसर और आसपास के इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया, जबकि SWAT टीमों को भी अलर्ट पर रखा गयाउनके आवागमन के लिए एक बुलेटप्रूफ वाहन पहले से ही हवाई अड्डे पर तैनात कर दिया गया था

बांग्लादेश में हो रही हिंदुओं की हत्या के विरोध में वीएचपी ने किया पुतला दहन

कौन हैं तारिक़ रहमान?

तारिक़ रहमान पूर्व प्रधानमंत्री और बीएनपी अध्यक्ष खालिदा जिया के बड़े बेटे हैंउनके पिता जियाउर रहमान बांग्लादेश के सैन्य शासक से राष्ट्रपति बने और उन्होंने ही बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की स्थापना की थीजियाउर रहमान 1977 से 1981 तक राष्ट्रपति रहे, लेकिन 1981 में उनकी हत्या कर दी गई थीअब तारिक़  रहमान को आगामी फरवरी में होने वाले आम चुनावों में प्रधानमंत्री पद का प्रमुख दावेदार माना जा रहा है

चुनावी राजनीति में निर्णायक मोड़

बीएनपी के प्रवक्ता रुहुल कबीर रिज़वी ने तारिक रहमान की वापसी कोनिर्णायक राजनीतिक क्षणबताया हैपार्टी का मानना है कि उनकी मौजूदगी से विपक्ष को नई ऊर्जा मिलेगी और सत्ताधारी नेतृत्व के लिए चुनौती बढ़ेगीराजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, तारिक़ रहमान की वापसी से अंतरिम सरकार और मौजूदा सत्ता संरचना पर दबाव बढ़ सकता है, जिससे मोहम्मद यूनुस की राजनीतिक स्थिति भी सवालों के घेरे मेंसकती है

परिवार और समर्थकों के साथ वापसी

तारिक़ रहमान बुधवार रात लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से ढाका के लिए रवाना हुए थेइस दौरान, यूके में मौजूद बीएनपी के नेता और कार्यकर्ता उन्हें विदा करने पहुंचेवे अपनी पत्नी डॉ. जुबैदा रहमान और बेटी बैरेस्टर जाइमा रहमान के साथ लौटे हैंउनके साथ पार्टी के करीब 50 नेता और कार्यकर्ता भी उसी उड़ान से बांग्लादेश पहुंचे

पाक नेता की गीदड़भभकी: बांग्लादेश के नाम पर भारत को मिसाइल धमकी, दक्षिण एशिया में बढ़ता तनाव

ढाका में स्वागत और कार्यक्रम

ढाका पहुंचने के बाद, तारिक़ रहमान कुछ समय के लिए एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंजराजनिगंधामें रुकेइसके बाद वे सड़क मार्ग से कुरिल होते हुए 300 फीट क्षेत्र में बनाए गए स्वागत स्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित कियाबाद में वे एवरकेयर अस्पताल जाकर अपनी अस्वस्थ मां खालिदा जिया से मिलेशाम को वे अपने गुलशन स्थित आवास लौट गए

समर्थकों का जनसैलाब

तारिक़ रहमान के स्वागत में जुलाई 36 एक्सप्रेसवे पर तड़के से ही भारी भीड़ उमड़ पड़ीठंड के बावजूद हजारों समर्थक रातभर वहां डटे रहेदेश के अलग-अलग हिस्सों से बस, ट्रेन और नावों के जरिए लोग पहुंचे, जिससे पूरे इलाके में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला

Location : 
  • Dhaka

Published : 
  • 25 December 2025, 12:52 PM IST