

रूस ने रविवार रात यूक्रेन की राजधानी कीव पर 805 ड्रोन और 13 मिसाइलें दागकर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया। सरकार की मुख्य कैबिनेट बिल्डिंग में आग लग गई और रिहायशी इलाकों को भारी नुकसान पहुंचा। इस हमले में तीन लोगों की मौत हुई और 18 घायल हुए हैं।
कीव पर रूस का भीषण हमला
New Delhi: रूस-यूक्रेन युद्ध एक बार फिर नये भयावह चरण में प्रवेश कर गया है। रविवार की रात यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस ने सबसे बड़ा ड्रोन और मिसाइल हमला किया। यूक्रेनी वायुसेना के अनुसार, रूस ने कुल 805 ड्रोन और 13 मिसाइलें दागीं, जिससे राजधानी के कई हिस्सों में भयंकर तबाही मच गई। इस हमले में तीन नागरिकों की मौत हो गई, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है, जबकि 18 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
यूक्रेनी सैन्य प्रशासन के प्रमुख तैमूर तकाचेंको ने टेलीग्राम पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि ड्रोन हमले के बाद कई रिहायशी और प्रशासनिक इमारतें जल गईं। चश्मदीदों ने बताया कि पेचेर्स्की जिले में सरकार की मुख्य इमारत से घना काला धुआं निकलता देखा गया, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। राज्य आपातकालीन सेवा के मुताबिक, डार्नित्स्की ज़िले में एक रिहायशी इमारत की चार में से दो मंज़िलें जलकर खाक हो गईं, वहीं स्वियातोशिन्स्की ज़िले में एक नौ मंजिला इमारत पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
कीव पर रूस का भीषण हमला
कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने बताया कि हमला ड्रोन से शुरू हुआ, फिर कुछ ही देर में मिसाइलें दागी गईं। उन्होंने कहा, “यह एक सुनियोजित और जानबूझकर किया गया हमला था, जिसका उद्देश्य नागरिक इलाकों और सरकारी तंत्र को तबाह करना था।” ड्रोन के गिरते मलबे से एक 16 मंजिला और दो 9 मंजिला अपार्टमेंट बिल्डिंग्स में आग लग गई। सोशल मीडिया पर जारी तस्वीरों में देखा जा सकता है कि बिल्डिंग्स की कई मंजिलें ढह गईं और सामने का हिस्सा पूरी तरह काला पड़ गया है।
यूक्रेन की प्रधानमंत्री यूलिया स्विरीडेंको ने कहा कि यह पहली बार है जब रूस के हमले से सरकारी कैबिनेट बिल्डिंग को गंभीर क्षति पहुंची है। यह केवल भौतिक हमला नहीं, बल्कि यूक्रेनी शासन प्रणाली को अस्थिर करने की एक सोची-समझी रणनीति है।
• क्रेमेनचुक: मेयर विटाली मालेत्स्की ने बताया कि शहर में दर्जनों विस्फोट हुए, जिससे बिजली सप्लाई बाधित हो गई।
• क्रिवी रीह: सैन्य प्रशासन प्रमुख ओलेक्सांद्र विल्कुल ने कहा कि यहां के ट्रांसपोर्ट और इंफ्रास्ट्रक्चर पर हमला हुआ।
• ओडेसा: क्षेत्रीय गवर्नर ओलेह किपर ने पुष्टि की कि आवासीय इमारतों और सिविल इन्फ्रास्ट्रक्चर को नुकसान हुआ है।
रूस के इस हमले के बाद पोलिश सशस्त्र बल अलर्ट पर हैं। पोलैंड ने बयान जारी कर कहा कि पश्चिमी यूक्रेन में बढ़ते खतरे को देखते हुए उसने अपने और सहयोगी विमानों को एक्टिवेट कर दिया है, ताकि किसी भी हवाई खतरे का जवाब तुरंत दिया जा सके।
हमले में मरने वालों में एक बच्चा और एक युवती शामिल हैं, जबकि एक गर्भवती महिला समेत 5 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डार्नित्स्की ज़िले में एक बुज़ुर्ग महिला की मौत भी रिपोर्ट की गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार रातभर सायरन बजते रहे और पूरा शहर दहशत में रहा। "हम पूरी रात बंकर में बैठे रहे, सुबह तक आसमान में ड्रोन की आवाज़ें आती रहीं," एक स्थानीय निवासी ने कहा।