

बृहस्पतिवार की सुबह रूस ने यूक्रेन के उत्तरी शहर प्रिलुकी पर ड्रोन हमला किया, जिसमें कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
रूस-यूक्रेन युद्ध (सोर्स-इंटरनेट)
नई दिल्ली: रूस-यूक्रेन युद्ध ने एक बार फिर निर्दोष नागरिकों की जान ले ली है। बृहस्पतिवार की सुबह रूस ने यूक्रेन के उत्तरी शहर प्रिलुकी पर ड्रोन हमला किया, जिसमें कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक वर्ष का मासूम बच्चा, उसकी मां और दादी भी शामिल हैं। यह हमला उस समय हुआ जब लोग गहरी नींद में थे और किसी को भी इस भयावह हमले की आशंका नहीं थी।
अधिकारियों के अनुसार, यह हमला स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 5:30 बजे हुआ, जब ईरानी निर्मित ‘शाहिद’ ड्रोन ने एक रिहायशी इलाके को निशाना बनाया। राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने इस घटना को बेहद दुखद बताते हुए कहा कि जिस बच्चे की जान गई, वह एक आपातकालीन बचाव दल के कर्मचारी का पोता था। “एक रक्षक को अपने ही घर पर हुए हमले का जवाब देना पड़ा। यह असहनीय है,” जेलेंस्की ने टेलीग्राम पोस्ट में लिखा।
ट्रंप-पुतिन वार्ता के कुछ घंटों बाद हमला
यह हमला ऐसे समय पर हुआ जब कुछ ही घंटों पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच फोन पर बातचीत हुई थी। ट्रंप के अनुसार, पुतिन ने स्पष्ट रूप से कहा था कि यूक्रेन द्वारा रूसी सैन्य ठिकानों पर हाल ही में किए गए ड्रोन हमलों का जवाब दिया जाएगा। इसके बाद हुए इस हमले को पुतिन की उस चेतावनी का सीधा परिणाम माना जा रहा है।
प्रिलुकी में कोई सैन्य ठिकाना नहीं, फिर भी बना निशाना
प्रिलुकी शहर, जो राजधानी कीव से करीब 100 किलोमीटर पूर्व में स्थित है, अब तक युद्ध के प्रमुख क्षेत्रों से दूर माना जाता था। यहां की आबादी करीब 50,000 है और यह एक शांतिपूर्ण नागरिक क्षेत्र है। ऐसे में इस शहर को निशाना बनाना युद्ध के मानवीय नियमों का उल्लंघन माना जा रहा है।
स्थानीय प्रशासन ने बताया कि हमले में छह लोग घायल हुए हैं, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई घरों को गंभीर नुकसान हुआ है और प्रभावित इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है।
रूस ने 103 ड्रोन और एक मिसाइल से किया हमला
राष्ट्रपति जेलेंस्की के मुताबिक, प्रिलुकी पर हुए हमले के अलावा रूस ने एक ही रात में यूक्रेन के विभिन्न इलाकों में 103 ड्रोन से हमले किए हैं। साथ ही एक बैलिस्टिक मिसाइल भी दागी गई। डोनेट्स्क, खार्किव, ओडेसा, सुमी, चेर्निहिव, द्निप्रो और खेरसॉन जैसे शहरों में भी रूसी हमलों की खबर है।
जेलेंस्की ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से रूस पर और अधिक कड़े प्रतिबंध लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा, “यह हमला केवल यूक्रेन पर नहीं, बल्कि मानवता पर है। अब समय आ गया है कि दुनिया एकजुट होकर रूस पर दबाव बनाए।”