रूस का यूक्रेन पर भीषण मिसाइल और ड्रोन हमला, परमाणु ठिकाने बने निशाना; देशभर में मची तबाही
रूस ने यूक्रेन पर 450 ड्रोन और 45 मिसाइलों से अब तक का सबसे बड़ा हमला किया। दो परमाणु संयंत्रों की बिजली ठप हो गई, सात लोगों की मौत हुई और कई घायल हुए। ऊर्जा ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा, जबकि IAEA से तत्काल बैठक बुलाने की मांग की गई है।