चीन से मुलाकात खत्म हुई और पुतिन ने दे डाली चेतावनी, जानें किस देश को दी हथियार चलाने की धमकी?
रूस और यूक्रेन के बीच महीनों से जारी युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुतिन ने चेतावनी दी कि समझदारी से बातचीत हो तो युद्ध रुक सकता है, वरना हथियारों से लक्ष्य पूरे होंगे।