Operation Sindoor: भारत के हमलों से दहला पकिस्तान! कराची, लाहौर, POK में भारत ने किये धमाके, BLA का Silennt Attack

पाकिस्तान के कायराना हमलों को नाकाम करने के बाद भारत ने पाकिस्तान के बड़े शहरो को निशाना बनाया हैं। पढ़िए डाइनामाईट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 9 May 2025, 1:06 AM IST
google-preferred
  1. नई दिल्ली: पाकिस्तान भारत के अलग-अलग राज्यों पर हमले के बाद भारत कर करारा जवाब देते हुए पाकिस्तान के 6 राज्यों पर हमला करते हुए पाकिस्तान को दहला दिया हैं।

भारत ने पाकिस्तान के फैसलाबाद, सरगोधा, मुल्तान और सियालकोट में भी डिफेंस सिस्टम को बर्बाद कर दिया हैं।

लाहौर और सियालकोट समेत कई शहरों पर हमले शुरू कर दिए हैं। उधर POK के कोटली में भी भारत की वायु सेना ने कई आतंकी ठिकानो को निशाना बनाया हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पाकिस्तान आर्मी के ठिकानो पर बीएलए (BLA) ने हमला कर दिया। आसमान से भारत तो ज़मीन पर बीएलए कहर बरपा रहा हैं।

पाक ने की नापाक हरकत

भारत के जम्मू, पंजाब, राजस्थान में पाकिस्तान द्वारा किए गए हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान के शहरों पर मिसाइल हमले शुरू कर दिए हैं। भारत ने अपनी जवाबी कार्रवाई में लाहौर में स्थित पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया है।

पाकिस्तान के सभी मिसाइल हमले नाकाम

इससे पहले भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई में उनके कुल 3 लड़ाकू विमानों को मार गिराया। भारत ने पाकिस्तान के जिन लड़ाकू विमानों को मार गिराया, उनमें दो जेएफ-17 और एक एफ-16 शामिल हैं।

पाक की बड़ी गलती 

गुरुवार को अंधेरा होते ही पाकिस्तान ने बॉर्डर के नजदीक भारत के अलग-अलग शहरों में 100 से भी ज्यादा मिसाइलें दागी थीं। सिर्फ राजस्थान के जैसलमेर में ही पाकिस्तान ने 70 से ज्यादा मिसाइल हमले किए।

हालांकि, भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के सभी मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया।

दिल्ली में हालचाल तेज़

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी जंग के बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की नई दिल्ली में अहम मीटिंग चल रही है।

पीएम मोदी, एनएसए डोभाल इस पूरी कार्रवाई पर नजरें बनाए हुए हैं और पल-पल की रिपोर्ट ले रहे हैं। भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने यूरोपीय यूनियन के साथ इस पूरे मामले में बातचीत की है।

अब से कुछ ही देर पहले ही दिल्ली का इंडिया गेट और आसपास के इलाके को सुरक्षा के लिहाज से खाली करा दिए गया हैं।

खबर अपडेट हो रही हैं...

Location : 

Published :