IND vs SL: श्रीलंका ने जीता टॉस, पहले बैटिंग करेगा भारत

भारत और पाकिस्तान के होने वाले फाइनल मैच से पहले आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सुपर-4 का आखिरी मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है। जहां, टॉस जीतकर श्रीलंका ने गेंदबाजी करने का फैसला किया।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 26 September 2025, 7:50 PM IST
google-preferred

New Delhi: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के होने वाले फाइनल मैच से पहले आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सुपर-4 का आखिरी मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है। जहां, टॉस जीतकर श्रीलंका ने गेंदबाजी करने का फैसला किया।

भारतीय टीम पहले ही दो मुकाबला जीतकर एशिया कप के फाइनल में जगह बना चुकी है, जबकि श्रीलंका की टीम दो मुकाबला हारकर इस रेस से बाहर हो चुकी है। श्रीलंका को बांग्लादेश और पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि भारत ने पहले बांग्लादेश को और फिर पाकिस्तान को हराया था। हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो अब तक दोनों टीम 32 बार एक दूसरे से भिड़ी है, जिसमें 22 मुकाबला भारत के नाम रहा है। केवल 9 मुकाबला श्रीलंका के नाम रहा है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती

श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, चैरिथ असलांका (कप्तान), कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, जेनिथ लियानगे, दुष्मंथा चमीरा, महीश थीक्षाना, नुवान तुषारा

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 26 September 2025, 7:50 PM IST