IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, फिर से नजरें ROKO पर, इस खिलाड़ी को मिला मौका

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज राजकोट में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। टीम इंडिया ने वडोदरा में पहला वनडे चार विकेट से अपने नाम किया था।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 14 January 2026, 1:38 PM IST
google-preferred

New Delhi: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज राजकोट में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। टीम इंडिया ने वडोदरा में पहला वनडे चार विकेट से अपने नाम किया था।

न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ब्रेसवेल ने कहा कि उनकी प्लेइंग-11 में एक बदलाव है। जेडन लेनॉक्स को डेब्यू का मौका मिला है। वहीं, भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने भी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया। वॉशिंगटन सुंदर सीरीज से पहले ही बाहर हो चुके हैं। ऐसे में नीतीश रेड्डी को उनकी जगह प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है। राजकोट में पिछले 10 लिस्ट-ए मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने पांच और चेज करने वाली टीम ने पांच मैच जीते हैं। यहां का औसतन पहली इनिंग्स का एवरेज स्कोर 300+ का है। ऐसे में रनों की बरसात हो सकती है।

दोनों टीमे

भारत: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर) रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जकाी फोक्स, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जेमीसन, जेडन लेनॉक्स।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 14 January 2026, 1:38 PM IST

Advertisement
Advertisement