हिंदी
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एक बार फिर सुरक्षा का हवाला देते हुए आईसीसी को पत्र लिखा है। भारत में होने वाले मैचों को लेकर BCB का सख्त रुख बना हुआ है। बोर्ड के भीतर भी मतभेद उभर आए हैं।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड पहुंचा ICC के पास (Img: Google)
Dubai: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के बीच तनातनी बढ़ती नजर आ रही है। भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले इस मेगा टूर्नामेंट के लिए बांग्लादेश अपने खिलाड़ियों को भारत भेजने को तैयार नहीं है।
इसी मुद्दे को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एक बार फिर आईसीसी को औपचारिक पत्र भेजा है। इससे पहले भी बोर्ड ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए ईमेल किया था, जिसे आईसीसी ने स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया था।
आईसीसी ने पहले भेजे गए पत्र के जवाब में साफ कहा था कि भारत में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी तरह की चिंता नहीं है और सभी टीमों को बराबर सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। इसके बावजूद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एक बार फिर अपनी चिंता दोहराते हुए आईसीसी को नया पत्र भेज दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पत्र बांग्लादेश खेल मंत्रालय के सलाहकार आसिफ नजरल के साथ हुई चर्चा के बाद भेजा गया है।
ICC ने निकाली बांग्लादेश की हेकड़ी: भारत में ही आकर खेलना होगा T20 वर्ल्ड कप, नहीं तो…
इस पूरे मामले में खेल मंत्रालय की भूमिका भी अहम मानी जा रही है। आसिफ नजरल ने इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाया है। बोर्ड से जुड़े एक वरिष्ठ सूत्र ने बताया कि आईसीसी ने सुरक्षा संबंधी चिंताओं का विस्तार से ब्योरा मांगा था, जिस पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने दोबारा पत्र लिखकर अपनी आपत्तियां दर्ज कराई हैं। इससे साफ है कि मामला अब केवल क्रिकेट बोर्ड तक सीमित नहीं रहा, बल्कि सरकार भी इसमें सीधे तौर पर शामिल हो गई है।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी 2026 से होनी है। इस टूर्नामेंट में भारत और श्रीलंका मेजबान देश होंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार बांग्लादेश को अपने सभी चार ग्रुप मैच भारत में खेलने हैं। इनमें से तीन मुकाबले कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में जबकि एक मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। बांग्लादेश के मौजूदा रुख के कारण टूर्नामेंट में उसकी भागीदारी पर सवाल खड़े हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि इस पूरे विवाद की शुरुआत तब हुई, जब बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से रिलीज किया गया। इसके बाद भारत को लेकर सुरक्षा संबंधी चिंताओं ने जोर पकड़ लिया और मामला आईसीसी तक पहुंच गया।
BCCI से नहीं अब केवल ICC से… कम नहीं हो रही बांग्लादेश की ड्रामेबाजी! जानें अब क्या कहा?
दिलचस्प बात यह है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड खुद इस मुद्दे पर एकमत नहीं है। बोर्ड के भीतर दो गुट बन चुके हैं। एक गुट किसी भी सूरत में भारत जाने के खिलाफ है और किसी तरह के समझौते के मूड में नहीं है। वहीं दूसरा गुट मानता है कि आईसीसी और भारतीय क्रिकेट बोर्ड से बातचीत के जरिए समाधान निकाला जा सकता है, बशर्ते खिलाड़ियों को पूरी सुरक्षा का भरोसा मिले।
फिलहाल इस पूरे मामले पर आईसीसी की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन समय रहते समाधान नहीं निकला तो यह विवाद टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों पर असर डाल सकता है।