अपमान के बाद भी नहीं बदला रवैया! BCB दूसरी बार पहुंचा ICC के दरबार, जानें क्यों बढ़ रहा सस्पेंस

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एक बार फिर सुरक्षा का हवाला देते हुए आईसीसी को पत्र लिखा है। भारत में होने वाले मैचों को लेकर BCB का सख्त रुख बना हुआ है। बोर्ड के भीतर भी मतभेद उभर आए हैं।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 9 January 2026, 1:53 PM IST
google-preferred

Dubai: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के बीच तनातनी बढ़ती नजररही हैभारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले इस मेगा टूर्नामेंट के लिए बांग्लादेश अपने खिलाड़ियों को भारत भेजने को तैयार नहीं है

इसी मुद्दे को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एक बार फिर आईसीसी को औपचारिक पत्र भेजा हैइससे पहले भी बोर्ड ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए ईमेल किया था, जिसे आईसीसी ने स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया था

ICC के जवाब से असंतुष्ट BCB

आईसीसी ने पहले भेजे गए पत्र के जवाब में साफ कहा था कि भारत में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी तरह की चिंता नहीं है और सभी टीमों को बराबर सुरक्षा मुहैया कराई जाएगीइसके बावजूद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एक बार फिर अपनी चिंता दोहराते हुए आईसीसी को नया पत्र भेज दिया हैरिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पत्र बांग्लादेश खेल मंत्रालय के सलाहकार आसिफ नजरल के साथ हुई चर्चा के बाद भेजा गया है

ICC ने निकाली बांग्लादेश की हेकड़ी: भारत में ही आकर खेलना होगा T20 वर्ल्ड कप, नहीं तो…

खेल मंत्रालय भी सख्त रुख में

इस पूरे मामले में खेल मंत्रालय की भूमिका भी अहम मानी जा रही हैआसिफ नजरल ने इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाया हैबोर्ड से जुड़े एक वरिष्ठ सूत्र ने बताया कि आईसीसी ने सुरक्षा संबंधी चिंताओं का विस्तार से ब्योरा मांगा था, जिस पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने दोबारा पत्र लिखकर अपनी आपत्तियां दर्ज कराई हैंइससे साफ है कि मामला अब केवल क्रिकेट बोर्ड तक सीमित नहीं रहा, बल्कि सरकार भी इसमें सीधे तौर पर शामिल हो गई है

भारत में होने हैं बांग्लादेश के सभी मैच

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी 2026 से होनी हैइस टूर्नामेंट में भारत और श्रीलंका मेजबान देश होंगेतय कार्यक्रम के अनुसार बांग्लादेश को अपने सभी चार ग्रुप मैच भारत में खेलने हैंइनमें से तीन मुकाबले कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में जबकि एक मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना हैबांग्लादेश के मौजूदा रुख के कारण टूर्नामेंट में उसकी भागीदारी पर सवाल खड़े हो गए हैं

आईपीएल विवाद से शुरू हुई बात

बताया जा रहा है कि इस पूरे विवाद की शुरुआत तब हुई, जब बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से रिलीज किया गयाइसके बाद भारत को लेकर सुरक्षा संबंधी चिंताओं ने जोर पकड़ लिया और मामला आईसीसी तक पहुंच गया

BCCI से नहीं अब केवल ICC से… कम नहीं हो रही बांग्लादेश की ड्रामेबाजी! जानें अब क्या कहा?

BCB के अंदर भी बंटा है मत

दिलचस्प बात यह है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड खुद इस मुद्दे पर एकमत नहीं हैबोर्ड के भीतर दो गुट बन चुके हैंएक गुट किसी भी सूरत में भारत जाने के खिलाफ है और किसी तरह के समझौते के मूड में नहीं हैवहीं दूसरा गुट मानता है कि आईसीसी और भारतीय क्रिकेट बोर्ड से बातचीत के जरिए समाधान निकाला जा सकता है, बशर्ते खिलाड़ियों को पूरी सुरक्षा का भरोसा मिले

ICC की चुप्पी बढ़ा रही सस्पेंस

फिलहाल इस पूरे मामले पर आईसीसी की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया हैलेकिन समय रहते समाधान नहीं निकला तो यह विवाद टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों पर असर डाल सकता है

Location : 
  • Dubai

Published : 
  • 9 January 2026, 1:53 PM IST

Advertisement
Advertisement