Fatehpur News: रिश्वतखोर लेखपाल पर मेहरबान प्रशासन? सस्पेंशन के बाद उसी गाँव में दोबारा तैनाती पर उठे सवाल

जिले के बिन्दकी तहसील से एक मामला सामने आया है, जहाँ एक लेखपाल की तैनाती को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। आरोप हैं कि रिश्वत मांगने के आरोप में निलंबित किए गए एक लेखपाल को दोबारा उसी गाँव में तैनात किया गया है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 14 January 2026, 3:00 PM IST
google-preferred

Fatehpur: यूपी के फतेहपुर जिले के बिन्दकी तहसील से एक मामला सामने आया है, जहाँ एक लेखपाल की तैनाती को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। आरोप हैं कि रिश्वत मांगने के आरोप में निलंबित किए गए एक लेखपाल को दोबारा उसी गाँव में तैनात किया गया है।

फतेहपुर में पुलिस, इंटेलिजेंस विंग और SOG की बड़ी कार्रवाई, अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार

इन आरोपों और तैनाती को लेकर साई ग्राम की एक महिला कुंती देवी के पति रघुवीर ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गाँव में तैनात लेखपाल ने उनसे उनकी बाउंड्री वॉल न गिराने के एवज में ₹25,000 की रिश्वत मांगी थी।

Fatehpur Crime: ग्राम सभा भूमि प्रकरण में कार्रवाई की मांग, डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन

आरोप है कि रिश्वत न देने पर उनकी बाउंड्री वॉल गिरा दी गई। रघुवीर का कहना है कि हमारे पास इतना पैसा नहीं है। इसके बाद हमारी दीवार गिरा दी गई। हमने शिकायत की थी और लेखपाल को निलंबित भी किया गया था। अब दोबारा उसी गांव में लेखपाल की तैनाती से पीड़ित परिवार दहशत में है |

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 14 January 2026, 3:00 PM IST

Advertisement
Advertisement