

ओवल टेस्ट से पहले टीम को पंत-बुमराह की गैरमौजूदगी और खराब फॉर्म से जूझना पड़ रहा है. ऐसे में आखिरी टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन में कम से कम चार बदलाव की संभावना बन रही है।
टीम इंडिया (फाइल फोटो)
New Delhi: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के अखिरी टेस्ट मैच को लेकर टीम इंडिया में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। ओवल टेस्ट से पहले टीम को पंत-बुमराह की गैरमौजूदगी और खराब फॉर्म से जूझना पड़ रहा है. ऐसे में आखिरी टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन में कम से कम चार बदलाव की संभावना बन रही है। पांचवां टेस्ट मैच 31 जुलाई से ओवल में खेला जाना है। सीरीज को 2-2 से बराबर करने के लिए भारतीय टीम को हर हाल में जीत चाहिए होगी।
भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने पुष्टि की कि सभी तेज गेंदबाज ओवल टेस्ट से पहले चयन के लिए उपलब्ध हैं और उन्होंने बुमराह के अगले मैच में खेलने की संभावना से इनकार नहीं किया।
गंभीर ने कहा, ‘‘सभी तेज गेंदबाज उपलब्ध हैं, किसी के चोटिल होने की कोई आशंका नहीं है। हमने आखिरी टेस्ट के लिए टीम संयोजन पर कोई बातचीत नहीं की है। जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं, इस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। जो भी खेलेगा, वह देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेगा।''
भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत चौथे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए और वो पांचवें टेस्ट मैच में खेलें ऐसा संभव नहीं दिखता ऐसे में उनकी जगह ध्रुव जुरेल को मौका दिया जा सकता है।
बुमराह के अलावा अंशुल कंबोज की भी 5वें मैच से छुट्टी हो सकती है जो चौथे टेस्ट मैच में लय में नजर नहीं आए साथ ही उनके स्पीड ने भी उनका साथ नहीं दिया और उन्हें फिटनेस संबंधी भी कुछ परेशानी हुई। बुमराह और अंशुल के टीम से बाहर होने की स्थिति में प्लेइंग इलेवन में आकाशदीप की वापसी हो सकती है।
शार्दुल की जगह भारतीय टीम के पास एक शुद्ध बैटर को भी टीम में मौका देने का विकल्प है और अगर ऐसा होता है तो शायद करुण नायर को मौका दिया जा सकता है। यानी शार्दुल ठाकुर की जगह या तो स्पिनर कुलदीप यादव या फिर बल्लेबाज करुण नायर को मौका मिल सकता है।
संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव/करुण नायर, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह।