H-1B वीज़ा महंगा, ट्रंप सरकार ने बढ़ाई फीस, भारतीय प्रोफेशनल्स को लगेगा तगड़ा झटका

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नए H-1B वीज़ा पर 100,000 डॉलर (करीब 88 लाख रुपये) की भारी फीस लगाने का ऐलान किया है। इस फैसले से भारतीय प्रोफेशनल्स और आईटी कंपनियों पर सबसे ज्यादा असर पड़ेगा।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 20 September 2025, 11:15 AM IST
google-preferred

Washington: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने H-1B वीज़ा नीति को लेकर बड़ा ऐलान किया है। अब नए H-1B वीज़ा के लिए कंपनियों को 100,000 डॉलर यानी करीब 88 लाख रुपये की फीस चुकानी होगी। ट्रंप प्रशासन का यह फैसला खासकर भारतीय पेशेवरों और आईटी कंपनियों को गहरा झटका देने वाला है, क्योंकि भारतीय ही इस वीज़ा श्रेणी के सबसे बड़े लाभार्थी हैं।

कॉमर्स सेक्रेटरी ने की घोषणा

अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने इस नई नीति की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक H-1B वीज़ा पर अब वार्षिक शुल्क 100,000 डॉलर देना होगा। उनके अनुसार, "हमने बड़ी कंपनियों से बात की है और वे इसके लिए तैयार हैं।"

उद्देश्य: अमेरिकी ग्रेजुएट्स को प्राथमिकता

सरकार का कहना है कि इस कदम का मकसद अमेरिकी छात्रों और ग्रेजुएट्स को अधिक रोजगार अवसर प्रदान करना है। लुटनिक ने साफ किया कि कंपनियों को विदेशी कर्मचारियों को काम पर रखने के बजाय अमेरिकी यूनिवर्सिटी से निकले युवाओं को प्राथमिकता देनी चाहिए। राष्ट्रपति ट्रंप ने भी इस कदम का समर्थन करते हुए कहा कि इससे टेक्नोलॉजी सेक्टर खुश होगा और स्थानीय टैलेंट को बढ़ावा मिलेगा।

Trump

ट्रंप प्रशासन का बड़ा झटका

टेक कंपनियों की चुप्पी

अमेजन, एप्पल, गूगल और मेटा जैसी बड़ी टेक कंपनियों ने इस फैसले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। हालांकि, यह कंपनियां हर साल हजारों H-1B वीज़ा धारकों को रोजगार देती हैं। ऐसे में नई फीस पॉलिसी उनके लिए बड़े वित्तीय बोझ का कारण बन सकती है।

Trump Tariff: अमेरिका को टैरिफ से रिकॉर्ड मुनाफा, अगस्त में राजस्व 31 अरब डॉलर पहुंचा; क्या अब वैश्विक व्यापार पर पड़ेगा असर?

भारतीयों पर सबसे ज्यादा असर

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, हर साल H-1B वीज़ा पाने वालों में भारतीयों की हिस्सेदारी 71% है, जबकि चीन के नागरिकों की हिस्सेदारी महज 11.7% है। H-1B वीज़ा आमतौर पर 3 से 6 साल के लिए दिया जाता है और धारकों को अमेरिका में तकनीकी क्षेत्रों में काम करने का अवसर मिलता है।

हर साल जारी होते हैं 85,000 वीज़ा

अमेरिका हर साल लॉटरी सिस्टम के जरिए 85,000 H-1B वीज़ा जारी करता है। इस साल सबसे ज्यादा वीज़ा अमेजन को मिले (10,000 से अधिक)। इसके बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), माइक्रोसॉफ्ट, एप्पल और गूगल जैसी कंपनियां सूची में शामिल रहीं। कैलिफोर्निया वह राज्य है जहां सबसे ज्यादा H-1B वीज़ा धारक काम करते हैं।

Trump-Modi: भारत को नजरअंदाज नहीं कर सकता अमेरिका, ट्रंप ने मोदी को बताया दोस्त, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

भारतीय आईटी सेक्टर पर भारी असर

विशेषज्ञों का कहना है कि इस फैसले से भारतीय आईटी कंपनियों की लागत में भारी इजाफा होगा। कंपनियों को अमेरिका में प्रोजेक्ट्स चलाने के लिए अब ज्यादा खर्च करना होगा। वहीं, अमेरिकी टेक कंपनियों को भी ऑपरेशनल कॉस्ट बढ़ने का सामना करना पड़ेगा।

Location : 

No related posts found.