हिंदी
ऑस्ट्रेलिया में क्रिसमस से पहले यहूदी समुदाय पर एक और हमला सामने आया है। मेलबर्न के सेंट किल्डा ईस्ट इलाके में एक रब्बी की कार पर फायर बॉम्ब फेंककर आग लगाने की कोशिश की गई। प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने इसे संदिग्ध यहूदी-विरोधी हमला बताया।
कार पर फायर बॉम्बिंग
Melbourne: ऑस्ट्रेलिया में यहूदी समुदाय के खिलाफ हमलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। क्रिसमस से ठीक पहले मेलबर्न में एक बार फिर यहूदियों को निशाना बनाया गया। असामाजिक तत्वों ने एक रब्बी की कार पर फायर बॉम्ब फेंककर आग लगाने की कोशिश की।
यह घटना ऐसे समय हुई है जब महज 11 दिन पहले बॉन्डी बीच पर हनुक्का फेस्टिवल के दौरान हुए हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया था।
ऑस्ट्रेलियाई पुलिस के अनुसार, यह घटना गुरुवार तड़के करीब 2:50 बजे मेलबर्न के सेंट किल्डा ईस्ट इलाके में बालाक्लावा रोड पर हुई। रब्बी के घर के ड्राइववे में खड़ी एक सिल्वर सेडान कार पर आग लगाने वाला बम फेंका गया। आग लगने से कार का दरवाजा जल गया, हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।
पुलिस ने एहतियात के तौर पर रब्बी और उनके परिवार को तुरंत सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। जिस कार को निशाना बनाया गया, उस पर “हैप्पी हनुक्का” लिखा एक छोटा बोर्ड लगा हुआ था, जिससे आशंका जताई जा रही है कि यह हमला जानबूझकर यहूदी समुदाय को डराने के उद्देश्य से किया गया।
इंग्लैंड के हेड कोच बनेंगे रवि शास्त्री? एशेज हारने के बाद ब्रेंडन मैक्कुलम पर लटकी तलवार
विक्टोरिया पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि मूरैबिन क्राइम इन्वेस्टिगेशन यूनिट इस संदिग्ध आगजनी की जांच कर रही है। पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति की पहचान की है जो जांच में मदद कर सकता है। जली हुई कार को गुरुवार सुबह ड्राइववे से हटा दिया गया, लेकिन टूटे हुए शीशे अब भी मौके पर पड़े नजर आए, जो इस घटना की भयावहता को बयां कर रहे हैं।
घटना स्थल के सामने एक यहूदी स्कूल स्थित है। घर के बाहर बच्चों की साइकिल और जूतों की कतारें देख स्थानीय लोगों में और भी डर का माहौल बन गया। यह घटना हनुक्का पर्व समाप्त होने के कुछ ही दिन बाद सामने आई है, जिससे यहूदी समुदाय में असुरक्षा की भावना और गहरी हो गई है।
कर्नाटक में दिल दहला देने वाला हादसा: बस-ट्रक की टक्कर, 12 से ज्यादा यात्रियों की जिंदा जलकर मौत
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने इस घटना पर गहरा शोक और चिंता व्यक्त की है। उन्होंने इसे संदिग्ध एंटी-सेमिटिक यानी यहूदी-विरोधी हमला बताया। पीएम अल्बनीज ने कहा कि बॉन्डी बीच हमले के बाद देश का यहूदी समुदाय पहले से ही सदमे में है और मेलबर्न की यह घटना घावों पर नमक छिड़कने जैसी है।
प्रधानमंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि ऑस्ट्रेलिया में नफरत और यहूदी-विरोधी सोच के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि फेडरल एजेंसियां हरसंभव मदद के लिए तैयार हैं और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। इस घटना ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया में बढ़ते एंटी-सेमिटिज्म को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।