Maharajganj: करंट से दर्दनाक मौत, बिजली विभाग की लापरवाही पर उठे सवाल; पढ़ें पूरी खबर

जिले के निचलौल में बुधवार सुबह करंट लगने से 35 साल के रोहित की मौत हो गई। हादसे ने पूरे मोहल्ले को सदमे में डाल दिया, जबकि परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। लोगों ने बिजली विभाग से क्षेत्र में जर्जर तारों की जांच और सुधार की मांग की है।

Maharajganj: महराजगंज जिले के निचलौल थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। 35 वर्षीय रोहित चौहान, निवासी महाशय मोहल्ला, सुबह अपने घर से किसी काम के लिए बाहर निकला ही था कि अचानक विद्युत करंट की चपेट में आ गया।

कुछ ही सेकंड में हुई मौत

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब 10 बजे जब रोहित घर से बाहर आया, तो उसके घर के पास बिजली का तार ढीला लटक रहा था। शक है कि उसी तार से करंट फैल गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन जब तक उसे अलग किया गया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

महराजगंज-गोरखपुर बॉर्डर पर मचा हड़कंप, रेड और AK-47 गैंग पर मुकदमा; थानाध्यक्ष लाइन हाजिर

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुरू की जांच

सूचना मिलते ही निचलौल कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला विद्युत करंट लगने से मौत का प्रतीत हो रहा है, लेकिन वे यह भी जांच कर रहे हैं कि करंट फैला कैसे। थाना प्रभारी, निचलौल ने बताया कि हम बिजली विभाग से रिपोर्ट मंगवा रहे हैं। यदि किसी की लापरवाही सामने आती है तो कार्रवाई तय है।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

जब मृतक का शव पोस्टमार्टम हाउस से घर पहुंचा तो माहौल शोकमय हो गया। मां और पत्नी रोहित के शव से लिपटकर फूट-फूट कर रोने लगीं। उनकी चीखें सुनकर आसपास के लोग भी गमगीन हो उठे। पड़ोसी महिलाएं परिजनों को ढांढस बंधाने की कोशिश करती रहीं, लेकिन किसी के पास शब्द नहीं थे। रोहित की मां ने चीख-चीखकर कहा कि वो सुबह चाय पीकर निकला था, बोला था थोड़ी देर में आता हूं... और अब कभी नहीं लौटेगा।

महराजगंज में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, उपनिरीक्षक, कांस्टेबल समेत 250 पुलिस कर्मियों के तबादले; देखें पूरी लिस्ट

पोस्टमार्टम के बाद हुआ अंतिम संस्कार

पुलिस औपचारिकताओं के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। बुधवार शाम को गांव के शिव घाट पर रोहित का अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए। हर कोई नम आंखों से उसे विदा कर रहा था।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 29 October 2025, 4:36 PM IST