महराजगंज में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, उपनिरीक्षक, कांस्टेबल समेत 250 पुलिस कर्मियों के तबादले; देखें पूरी लिस्ट

महराजगंज जिले में पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया गया है। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने विभागीय कार्य प्रणाली में सुधार और दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी और आरक्षी सहित 250 पुलिस कर्मियों के कार्यक्षेत्र में तबादले किए हैं।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 28 October 2025, 9:15 PM IST
google-preferred

Maharajganj: जिले के पुलिस विभाग में मंगलवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने तथा विभागीय कार्यकुशलता बढ़ाने के उद्देश्य से उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी और आरक्षी सहित कुल 250 पुलिसकर्मियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। इस व्यापक तबादला सूची से पुलिस लाइन और थानों में हलचल मच गई है।

कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने की दिशा में बड़ा कदम

पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने स्पष्ट किया कि यह तबादला प्रक्रिया पूरी तरह से प्रशासनिक और नियमित समीक्षा के आधार पर की गई है। लंबे समय से एक ही थाने में तैनात पुलिसकर्मियों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं ताकि विभाग में नई ऊर्जा, निष्पक्षता और पारदर्शिता आए।

महराजगंज में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल

उन्होंने कहा कि जिले की कानून-व्यवस्था को और मजबूत करना तथा जनता के प्रति पुलिस की जवाबदेही को बढ़ाना ही इस फेरबदल का मुख्य उद्देश्य है।

संवेदनशील थानों पर अनुभवी पुलिसकर्मियों की तैनाती

सूत्रों के मुताबिक, जिन थानों और चौकियों को संवेदनशील या अपराध की दृष्टि से सक्रिय क्षेत्र माना जाता है, वहां अनुभवी पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इनमें कोतवाली, पनियरा, फरेंदा, निचलौल, मिठौरा, परसामलिक, घुघली और बृजमनगंज थाने प्रमुख हैं। वहीं, कुछ पुलिसकर्मियों को उनके प्रदर्शन और कार्यशैली के आधार पर पुलिस लाइन या कार्यालयों में समायोजित किया गया है।

250 police personnel transferred

250 पुलिस कर्मियों के तबादले

विभाग में मची हलचल, नए थानों की ओर बढ़े पुलिसकर्मी

तबादला सूची जारी होते ही पुलिस लाइन और थानों में हलचल मच गई। कई पुलिसकर्मी अपने नए कार्यस्थलों पर रिपोर्ट करने की तैयारी में जुट गए हैं। वहीं, कुछ थानों में वरिष्ठ अधिकारियों ने नए पदस्थ कर्मियों का स्वागत कर उन्हें क्षेत्र की स्थिति और प्राथमिकताओं से अवगत कराया।

Transfer orders issued for 250 policemen

250 पुलिसकर्मियों के तबादले के आदेश जारी किए

स्थानीय लोगों में भी उम्मीद है कि नए तबादलों से पुलिस की कार्यशैली में तेजी और सुधार देखने को मिलेगा। कई नागरिकों का मानना है कि नई तैनाती से अपराध नियंत्रण और शिकायत निस्तारण की प्रक्रिया और बेहतर होगी।

Superintendent of Police Somendra Meena

पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा

पुलिस अधीक्षक का बयान

एसपी सोमेंद्र मीणा ने कहा, “तबादले पूरी तरह पारदर्शी प्रक्रिया के तहत किए गए हैं। विभागीय अनुशासन सर्वोच्च प्राथमिकता है, और कानून व्यवस्था से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। हर अधिकारी और कर्मचारी से अपेक्षा है कि वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करें।”

250 police personnel transferred

पुलिस कर्मियों के तबादले

सुधार और पारदर्शिता की उम्मीद

महराजगंज पुलिस विभाग के इस बड़े फेरबदल से जिले की पुलिस कार्यप्रणाली में नई दिशा और सुधार की उम्मीद जताई जा रही है। अधिकारियों का मानना है कि यह कदम न केवल विभाग की कार्यक्षमता को बढ़ाएगा बल्कि जनता और पुलिस के बीच विश्वास और सहयोग के माहौल को भी मजबूत करेगा।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 28 October 2025, 9:15 PM IST