

राजस्थान के कोटा में रविवार को एक बस में भीषण आग लग गई। आग लगने से मौके पर अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया।
राजस्थान रोडवेज में लगी भयानक आग
Kota: राजस्थान के कोटा में रविवार को सवारियों से भरी एक बस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते राजस्थान रोडवेज की बस आग के गोले में तब्दील हो गई। गनीमत रही कि सभी सवारी सुरक्षित बाहर निकल गई। कोई जानमाल की क्षति नहीं हुई।
बस में आग लगने की घटना कोटा-बूंदी रोड के टाउनशिप क्षेत्र में हुई। आग की घटना के बाद बस में अफरातफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार बस अजमेर से कोटा आ रही थी। इस बीच अचानक बस के गियर बॉक्स से अचानक धुआं निकलने लगा, जिससे सवारियों में अफरातफरी मच गई। इस दौरान बस चालक रहीस ने तुरंत बस को रोक दिया और यात्रियों को बाहर निकाला। इसके बाद आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग ने तेजी पकड़ ली और बस पूरी तरह से जल गई।
बताया जा रहा है कि बस में तीन दर्जन यात्री सवार थे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस और दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, दमकल की गाड़ी घटनास्थल तक आधे घंटे की देरी से पहुंची, जिसके कारण बस जलकर खाक हो गई।
जयपुर के रिंग रोड पर भीषण सड़क हादसा, दो बच्चों समेत सात लोगों की मौत
इस दौरान पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी और आसपास के वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी। भीड़ जमा होने और यातायात बाधित होने के कारण थोड़ी देर के लिए जाम की स्थिति भी बनी रही।
पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। हालांकि प्रारंभिक जांच में तकनीकी खराबी के कारण आग लगने की वजह मानी जा रही है।
राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला: वरिष्ठ IAS कृष्णकांत पाठक की केंद्र प्रतिनियुक्ति पर ब्रेक
सीएफओ व्यास ने बताया कि बस जयपुर से कोटा की तरफ आ रही थी। आग केबिन में ड्राइवर सीट के नीचे की तरफ से शॉर्ट सर्किट के चलते लगी थी। इसके कारण पहले धुआं निकला और इस दौरान ही सभी यात्री, चालक व परिचालक नीचे उतर गए थे। घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।