

मुजफ्फरनगर में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दिखाई दे रहा है की देर रात कुछ पुलिसकर्मी एक घर में दाखिल होते है… महिलाओं के साथ पूछताछ और घर में सर्च अभियान शुरू कर देते हैं…पढ़ें पूरी खबर
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दिखाई दे रहा है की देर रात कुछ पुलिसकर्मी एक घर में दाखिल होते है... महिलाओं के साथ पूछताछ और घर में सर्च अभियान शुरू कर देते हैं , तस्वीरों में देखकर लगता हैं पुलिसकर्मी जैसे किसी बड़े अपराधी की तलाश में हो, कोई पॉलिस वाला नीचे घर के कोने कोने में ढूढ़ रहा हैं तो कोई सीढ़ी के रस्ते छत पर चढ़ जाता हैं ये पुलिस की दबिश का सारा वीडियो वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो जाता हैं , तस्वीरों में दबिश के दौरान घर की खौफजदा महिलाएं पुलिसकर्मियों से कुछ पूछती भी नज़र आ रही हैं , पुलिस की दबिश का ये वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है ... महिलाओं ने एसपी ऑफिस पहुंचकर अधिकारियों को अपनी शिकायत दर्ज कराई महिलाओं ने पुलिस दबिश देने गए इन पुलिस कर्मियों पर कई आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की हैं ।
क्या है पूरा मामला
यह वीडियो बीती 17 सितंबर का बताया जा रहा हैं, महिलाओं का साफ तौर पर कहना हैं कि... ऐसे पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए जो बिना किसी परमिशन के किसी के भी घर में उतर जाते हैं जबकि हमारे से किसी का कोई लेना-देना नहीं है और ना ही हमारे किसी ऐसा आदमी से संबंध है। वहीं अगर पीड़ित महिला की माने तो उनका कहना है परसों उसके घर पर पुलिस गई थी, इसलिए वह एसपी के यहां दरखास्त देने आए थे की उसके घर पर पुलिस गई थी। 5से 6 लोग कुछ सिविल वर्दी में थे उन्होंने उसका दरवाजा जोर-जोर से खटखटाया बोले कि दरवाजा खोलो उसने पूछा कि आप कौन हो तो उन्होंने कहा हम आपके रिश्तेदार हैं सिविल वर्दी में थे उसने गेट खोल दिया। इसके बाद अंदर जाकर उन्होंने उसके साथ बदतमीजी की। साथ ही छत पर चढ़ गए बोले कहां है तुम्हारा पति मर्डर करके आए हैं वह तुमने भगा दिए हैं उसने कहा हमें कुछ नहीं पता आप बताओ क्या हुआ।
घर में कूद कर गेट खुलवाया
महिला के मुताबिक, उसको धमकी देने लगे बोलें की चुप हो जाओ बहुत ज्यादा बोल रही हो फिर उसने पूछा कि आप बताओ तो सही हमें की हुआ क्या है उन्होंने कहा कि आप सब लोग लड़ाई झगड़ा करते हो मर्डर किया है फिर बोले कि कुछ नहीं हुआ काम बोल नहीं तो उसे अंदर कर देंगे। उसने बताया कि उसके साथ बदतमीजी की। उसके बाद पड़ोस में कूद गए। उसकी पड़ोसन बीमार रहती है उसने भी कहा कि भैया क्यों आए हो उनके भी घर में कूद कर गेट खुलवाया उनकी वीडियो उसने बना रखी है ।
कमरे में सिविल लाइन थाने की साकेत चौकी का मामला है ऊपर चढ़ गए बोलो ऐसे ढूंढ रहे थे जैसे हम लोग डकैत हैं हमें बदमाशों की तरह से कब्जा लिया उन्होंने हमारे मर्द लोग गए हुए थे एक मौत में हम घर में अकेले थे हमारे लड़कियां थी जवान वह भी डर गई उन्होंने हमें कुछ नहीं बताया हमें कुछ नहीं बताया कि वह किस कारण से आए थे बस हम डर गए हम बार-बार पूछते रहे कि हमें बता दो क्या हुआ हमारे पति मजदूरी का काम करते हैं यहीं पर बच्चे पढ़ते हैं छोटे-छोटे बच्चे हैं हमारे हमारा किसी के साथ ना कोई झगड़ा है ना कोई बात है ना उन्होंने हमें कुछ बताया और जाते-जाते धमकी देकर गए हैं अगर ज्यादा बोलोगी तो हम तुमको खींच कर ले जाएंगे