गोरखपुर: गैंग बनाकर चोरी करने वाले 6 अपराधियों पर गीडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में संगठित अपराधियों पर नकेल कसने की मुहिम के तहत गीडा पुलिस ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक बड़े गिरोह पर शिकंजा कसते हुए 6 शातिर अपराधियों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पढिए पूरी खबर

गोरखपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में संगठित अपराधियों पर नकेल कसने की मुहिम के तहत गीडा पुलिस ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक बड़े गिरोह पर शिकंजा कसते हुए 06 शातिर अपराधियों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी गीडा के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक गीडा की सक्रियता से तैयार गैंग चार्ट को जिला मजिस्ट्रेट ने अनुमोदित किया, जिसके बाद थाना स्थानीय पर मुकदमा दर्ज किया गया।

हरकतों से क्षेत्रीय लोगों में दहशत का माहौल

जानकारी के मुताबिक,  गैंग का सरगना अमित पुत्र शबुन्ने उर्फ सन्ने निवासी भिलौरा खुर्द थाना गीडा है, जो अपने गिरोह के पांच अन्य सक्रिय सदस्यों इरफान, दीपक, गुलाब, अजय गुप्ता और विशाल गुप्ता के साथ मिलकर चोरी और चोरी के सामानों की खरीद-फरोख्त कर रहा था। इनकी हरकतों से क्षेत्रीय लोगों में दहशत का माहौल था। पुलिस के अनुसार गिरोह संगठित रूप से आर्थिक व अन्य लाभ के उद्देश्य से वारदातों को अंजाम देता था।

सेक्टर 22 से एक मैजिक चार पहिया वाहन चोरी

गिरोह के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं। उल्लेखनीय है कि 13 अप्रैल 2025 की रात इन अपराधियों ने वादी मुकदमा के घर के सामने खड़ी दो पिकअप गाड़ियां मय अनाज चोरी कर ली थीं। इसी तरह 06 अप्रैल की रात कुरमौल से एक मार्शल चार पहिया वाहन और 09 अप्रैल की रात सेक्टर 22 से एक मैजिक चार पहिया वाहन चोरी कर लिया गया था। इन घटनाओं में थाना गीडा पर क्रमशः मु0अ0सं0 222/2025, 199/2025 और 210/2025 पंजीकृत किए गए थे।

स्वतंत्र विचरण कानून-व्यवस्था के लिए चुनौती

अभियुक्त अमित, इरफान, दीपक, गुलाब, अजय गुप्ता और विशाल गुप्ता सभी पर विभिन्न धाराओं में एक से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इरफान पर आर्म्स एक्ट का भी मामला दर्ज है। पुलिस का कहना है कि इस गैंग की गतिविधियों से आमजन भयभीत रहते थे और इनका क्षेत्र में स्वतंत्र विचरण कानून-व्यवस्था के लिए चुनौती बन गया था। पुलिस ने बताया कि गैंगेस्टर एक्ट की इस कार्रवाई से गिरोह पर प्रभावी अंकुश लगेगा और संगठित अपराधियों के हौसले पस्त होंगे। लगातार अभियान के तहत इस प्रकार की कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी।

महोबा में शारदीय नवरात्रि की तैयारियाँ पूरी, देवी पंडाल और मूर्तियाँ सज कर तैयार, शक्तिपीठ मां चंद्रिका मंदिर सजा

 

Location :