

सुपर-4 के दूसरे मैच में भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला जारी हैं। भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। पाकिस्तान की शुरुआत काफी अच्छी रही, भारतीय टीम को सामने पाकिस्तान ने 172 रनों का लक्ष्य सामने रखा हैं।
Ind vs Pak
New Delhi: एशिया कप सुपर-4 के दूसरे मैच में भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला जारी हैं। भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। पाकिस्तान की शुरुआत काफी अच्छी रही, भारतीय टीम को सामने पाकिस्तान ने 172 रनों का लक्ष्य सामने रखा हैं।
दोनों ही टीमों की प्लेइंग 11 में 2-2 बदलाव किए गए हैं। भारत की प्लेइंग 11 में जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी हुई है। वहीं हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को बाहर किया गया है। वहीं पाकिस्तान ने हसन नवाज और खुशदिल शाह छुट्टी की है। फहीम अशरफ और हुसैन तलत को अंतिम 11 में शामिल किया गया है।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम को तीसरे ओवर में पहला झटका लगा। फखर जमां 9 गेंद में 15 रन बनाकर हार्दिक पांड्या का शिकार बने। सईम 17 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हुए।
ग्रुप स्टेज में जब दोनों टीमें टकाई थीं तो बाजी भारत ने मारी थी। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से शिकस्त दी थी। ऐसे में आज पाकिस्तान के पास पिछली हार का बदला लेने का अच्छा मौका है।
भारत की प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।