गाबा में फिर चकनाचूर हुआ कंगारुओं का घमंड, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी करारी शिकस्त

भारत U19 टीम ने ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर पहले यूथ वनडे में ऑस्ट्रेलिया U19 को 7 विकेट से हराकर सीरीज की शानदार शुरुआत की। ऑस्ट्रेलिया ने 225 रन बनाए थे, जिसे भारतीय टीम ने सिर्फ 30.3 ओवर में हासिल कर लिया।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 21 September 2025, 6:23 PM IST
google-preferred

Brisbane: भारत की सीनियर टीम के बाद अब जूनियर टीम ने भी गाबा में इतिहास दोहराया है। ब्रिसबेन के प्रतिष्ठित गाबा मैदान पर खेले गए पहले यूथ वनडे मैच (21 सितंबर, 2025) में भारत U19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया U19 को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है और शानदार शुरुआत की।

ऑस्ट्रेलिया ने रखा 225 रनों का लक्ष्य

मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया U19 ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 225 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जॉन जेम्स ने सर्वाधिक 77 रन बनाए, उन्होंने 68 गेंदों की अपनी पारी में बेहतरीन स्ट्रोक्स खेले। हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट निकालकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोके रखा।

भारत के लिए हेनिल पटेल ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके, जबकि किशन कुमार और कनिष्क चौहान ने 2-2 विकेट हासिल किए। आर.एस. अंबिरश ने भी एक विकेट लेकर गेंदबाजी में योगदान दिया। गेंदबाजों के संतुलित प्रदर्शन के कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम 225 के पार नहीं जा सकी।

वैभव-अभिज्ञान की तूफानी पारियां

225 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने बेहद आक्रामक शुरुआत की। ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 22 गेंदों में 38 रन जड़ दिए, जिसमें 7 चौके और 1 शानदार छक्का शामिल था। वैभव की पारी ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई और पहले 5 ओवर में ही स्कोरबोर्ड पर 50 रन टांग दिए।

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: गिल की होगी छुट्टी? पाकिस्तान के खिलाफ मैच में होगा बड़ा खेला, गौतम लेंगे ‘गंभीर’ फैसला!

इसके बाद वेदांत त्रिवेदी और अभिज्ञान कुंडू ने पारी को संभालते हुए जीत तक पहुंचाया। वेदांत ने 69 गेंदों में 61 रन बनाए और नाबाद रहे, जबकि अभिज्ञान कुंडू ने 74 गेंदों में 87 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में आक्रामकता और संयम दोनों का बेहतरीन संतुलन दिखाया और मैदान पर दो शानदार कैच भी लपके। इस बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

भारत ने हासिल की जीत

भारतीय टीम ने सिर्फ 30.3 ओवर में 227/3 का स्कोर बनाकर मैच अपने नाम किया, और यह जीत 117 गेंदें शेष रहते हासिल की गई, जो टीम की मजबूत स्थिति को दर्शाता है। इस जीत के साथ भारत ने न सिर्फ सीरीज में बढ़त ली, बल्कि अपने आत्मविश्वास का भी जोरदार प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: फिर तमाशा करेगा पाकिस्तान! भारत से भिड़ने से पहले क्या पाइक्रॉफ्ट को लेकर होगा हंगामा?

अगला मुकाबला 24 सितंबर को

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगला यूथ वनडे मुकाबला 24 सितंबर को ब्रिसबेन में खेला जाएगा, जबकि तीसरा और अंतिम मुकाबला 26 सितंबर को होगा। भारतीय टीम की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए फैन्स को एक और बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है।

 

Location :