Tehri Garhwal: देवप्रयाग में खाई में गिरा पानी का ट्रक, हिमाचल के चालक की मौत

उत्तराखंड में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। टिहरी गढ़वाल के देवप्रयाग में ऋषिकेश बदरीनाथ हाई-वे पर रविवार शाम को भीषण हादसा हो गया।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 21 September 2025, 8:23 PM IST
google-preferred

Tehri Garhwal: ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर देवप्रयाग के पास रविवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया। पानी से भरा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसा ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिव मूर्ति के समीप हुआ।

मृतक की पहचान गगन सिंह(30) पुत्र भाग सिंह, निवासी बडियार भर गांव, जिला मंडी, हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार यह ट्रक एलएनटी कंपनी का था, जो रेलवे निर्माण कार्यों में लगा हुआ था। ट्रक में पानी का टैंकर लदा हुआ था और वह निर्माण स्थल की ओर जा रहा था। जैसे ही ट्रक शिव मूर्ति के पास पहुंचा, वह अचानक नियंत्रण खो बैठा और खाई में जा गिरा।

थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। खाई में गिरे ट्रक से चालक के शव को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया।

पुलिस ने बताया कि  शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

Location :