

कन्नौज मे देशी शराब के ठेके पर मिलावट का बड़ा मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट
ठेके पर मिलावटखोरी का खुला खेल
कन्नौज: जनपद के छिबरामऊ क्षेत्र स्थित अकबरपुर गांव के देशी शराब के ठेके पर मिलावट का बड़ा मामला सामने आया है। यहां खुलेआम शराब में मिलावट की जा रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरी प्रक्रिया एक वायरल वीडियो के माध्यम से उजागर हुई है। वीडियो में ठेके का सेल्समैन खुली बोतलों में शराब मिलाता दिखाई दे रहा है।
75 रुपये का पौवा 54 में बेच रहे
मिली जानकारी के अनुसार, 75 रुपये में बिकने वाली देशी शराब का पौवा ठेके पर महज 54 रुपये में बेचा जा रहा है। लेकिन यह छूट असली शराब के लिए नहीं, बल्कि आधी मिलावटी शराब के लिए दी जा रही है। इसमें पानी या अन्य सस्ता रसायन मिलाकर शराब की गुणवत्ता से खिलवाड़ किया जा रहा है, जिससे लोगों की जान पर सीधा खतरा मंडरा रहा है।
चंद पैसों के लालच में जानलेवा खेल
महज कुछ पैसों के मुनाफे के लिए शराब विक्रेता और कर्मचारी खुलेआम नियमों को ठेंगा दिखा रहे हैं। इस तरह की मिलावटी शराब पीने से गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं या जान जाने तक का खतरा हो सकता है। इससे पहले भी कई जिलों में मिलावटी शराब पीने से मौतें हो चुकी हैं, ऐसे में यह लापरवाही एक बड़ी घटना को न्योता दे सकती है।
वायरल वीडियो ने खोली पोल
जिस वीडियो के जरिए यह मिलावट उजागर हुई है, उसमें साफ देखा जा सकता है कि दो खुले ट्रेरा पैकों में किसी तरह की तरल सामग्री मिलाकर शराब को दोबारा पैक किया जा रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। अब प्रशासन पर दबाव है कि वह इस मामले में तत्काल कार्रवाई करे।
कन्नौज : देसी शराब के ठेके पर मिलावट का खेल
➡️मिलावट कर 75 रुपए का पौवा 54 रुपए में बेचा जा रहा ➡️चंद पैसों के लालच में सेल्समैन कर रहा जानलेवा काम ➡️खुले शराब के ट्रे और पैक में मिलावट करता सेल्समैन, वीडियो वायरल ➡️अवैध शराब की मिलावट की आशंका ➡️छिबरामऊ क्षेत्र के अकबरपुर… pic.twitter.com/DrKJPja6Ug
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) June 1, 2025
प्रशासन से कार्रवाई की मांग
स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि ठेके पर बिक रही शराब अवैध या नकली भी हो सकती है। लोगों ने जिला प्रशासन और आबकारी विभाग से मांग की है कि ठेके पर तत्काल छापा मारकर सैंपल की जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।