खुर्जा जंक्शन क्षेत्र में रहस्यमयी आग ने मचाया तांडव, मकान जलकर खाक; जानें कितनें का हुआ नुकसान

बुलंदशहर के खुर्जा जंक्शन चौकी क्षेत्र के नई बस्ती मोहल्ले में एक मकान में रहस्यमयी आग लग गई, जिससे करीब 25 लाख रुपये का भारी नुकसान हुआ। मकान में रखे 10 लाख रुपये नकद और लगभग 15 लाख के कीमती जेवरात जलकर खाक हो गए।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 21 October 2025, 1:50 PM IST
google-preferred

Bulandshahr: बुलंदशहर जनपद के खुर्जा जंक्शन चौकी क्षेत्र के नई बस्ती मोहल्ले में सोमवार को एक मकान में अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी भयंकर थीं कि इलाके में अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।

आग पर पाया गया काबू

घटना के तुरंत बाद क्षेत्र में भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। लोग बाल्टी और पाइप लेकर आग बुझाने में जुट गए। राहत की बात यह रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन मकान को भारी नुकसान पहुंचा।

पटाखों ने मचाई तबाही: बुलंदशहर के पशु चिकित्सालय में भीषण आग, सीरिंज भंडार जलकर राख, जानें कैसे लगी आग

25 लाख का हुआ नुकसान

घरवालों के अनुसार, आग की घटना में उनका करीब 25 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। इसमें से 10 लाख रुपये नकद थे, जो मकान निर्माण के लिए रखे गए थे। इसके अतिरिक्त, परिवार की महिलाओं के करीब 15 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात भी आग की भेंट चढ़ गए।

आग लगने का कारण अब तक अज्ञात

घटना के बाद से परिवार और पड़ोसियों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि आग आखिर लगी कैसे? घर के मुखिया ने बताया कि आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। परिवार ने आशंका जताई है कि यह घटना किसी शॉर्ट सर्किट या गैस रिसाव के कारण भी हो सकती है, लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

बुलंदशहर में मामूली विवाद ने लिया हिंसा का रूप, शराब की दुकान के बाहर हुई जबरदस्त मारपीट, वीडियो वायरल

पुलिस को दी गई सूचना

घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचित किया। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। खुर्जा जंक्शन चौकी पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आग से हुए नुकसान की जानकारी दर्ज की। साथ ही, फोरेंसिक टीम को भी सूचना दी गई है ताकि घटना के पीछे की तकनीकी वजहों की जांच की जा सके।

स्थानीय प्रशासन से सहायता की मांग

परिजनों ने स्थानीय प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने मांग की है कि उन्हें मुआवजा और पुनर्निर्माण हेतु आर्थिक सहायता दी जाए ताकि वे दोबारा जीवन की पटरी पर लौट सकें।

Location : 
  • Bulandshahr

Published : 
  • 21 October 2025, 1:50 PM IST