

रायबरेली के सलोन थाना क्षेत्र के एक गांव में तालाब के अंदर एक युवक का शव तैरता मिला शव। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
रायबरेली: जनपद के सलोन कोतवाली क्षेत्र में एक 27 वर्षीय युवक का शव तालाब में बरामद हुआ है। घटना की जानकारी जैसे ही गांव में फैली हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि युवक की मौत कैसे हुई और वह तालाब में कैसे डूबा इस पर पर्दा अभी नही उठा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रायबरेली के सलोन कोतवाली क्षेत्र के राजापुर कटेहा गांव में एक तालाब से 27 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान धर्मेश के रूप में हुई है जोकि उसी गांव का धन वाला था।
तालाब के किनारे जानवर चरा रहे बच्चों ने सबसे पहले शव को देखा। उन्होंने तुरंत गांव के लोगों को इसकी सूचना दी। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी सलोन कोतवाली पुलिस को दी।
गाँव कटेरा के रहने वाले मोहम्मद फैज का कहना है कि उन्होंने तालाब में एक युवक के शव को तैरते देखा उस समय वह बांस कटवा रहे थे। इसके बाद भीड़ जमा हो गई। पुलिस को बुलाया गया। पुलिस शव को अपने साथ लेकर गए है। युवक तालाब के पास कैसे आया और कैसे उसकी मौत हुई इस बारे में अभी कुछ पता नही चल पाया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों के अनुसार, मृतक धर्मेश का किसी से कोई विवाद नहीं था। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह आत्महत्या का मामला है या हत्या का।
इस मामले में सलोन कोतवाली इंचार्ज ने बताया कि मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिये भेजा गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। हर एंगल से जांच की जा रही है। ताकि युवक की मौत का कारण पता लगाया जा सके।