Varanasi News: बनारस किला लॉन में भीषण आग, शॉर्ट सर्किट को बताया गया कारण

बनारस किला लॉन में अचानक भीषण आग लग गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 9 June 2025, 7:11 PM IST
google-preferred

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जब बड़ागांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बनारस किला लॉन में अचानक भीषण आग लग गई। घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, गनीमत यह रही कि समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

स्थानीय पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने की मुख्य वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। बताया जा रहा है कि लॉन में बिजली की वायरिंग में अचानक चिंगारी उठी, जिससे पास में रखे सजावट के सामान और टेंट में आग फैल गई। देखते ही देखते आग ने पूरे लॉन को अपनी चपेट में ले लिया। घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं

बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह से बुझा दिया। घटना के समय लॉन में कोई कार्यक्रम नहीं चल रहा था, इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ है।

लाखों का नुकसान होने की आशंका

हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन लॉन में रखे कीमती सामान, सजावट और बिजली उपकरणों को भारी नुकसान हुआ है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार लाखों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई है।

स्थानीय प्रशासन की कार्रवाई

घटना के बाद बड़ागांव पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति को एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। प्रशासन ने बताया कि जल्द ही पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय लोगों में दहशत

इस हादसे के बाद क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों ने मांग की है कि लॉन और बड़े सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था की जांच की जाए और जहां कहीं भी बिजली की लचर व्यवस्था हो, वहां जल्द सुधार हो।

Location : 

Published :