Delhi Double Murder Case: जहां देखो वहां लाश, रौंगटे खड़े कर देगी ये खबर

दिल्ली के शाहदरा स्थित मानसरोवर पार्क में बुजुर्ग दंपति की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया। पति-पत्नी के शव घर की तीसरी मंजिल पर अलग-अलग कमरों में मिले। पुलिस को बाहरी घुसपैठ के संकेत नहीं मिले हैं, जिसके चलते बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 4 January 2026, 1:09 PM IST
google-preferred

New Delhi: दिल्ली के शाहदरा जिले के मानसरोवर पार्क इलाके में एक बुजुर्ग दंपति की हत्या का मामला सामने आने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। राम नगर एक्सटेंशन स्थित एक मकान में पति-पत्नी के शव तीसरी मंजिल पर अलग-अलग कमरों में मिले। शुरुआती जांच में पुलिस को आशंका है कि दोनों की हत्या गला दबाकर की गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई।

अलग-अलग कमरों में मिले शव

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मृतकों की पहचान 75 वर्षीय वीरेंद्र कुमार बंसल और उनकी 65 वर्षीय पत्नी प्रवेश बंसल के रूप में हुई है। वीरेंद्र कुमार बंसल पेशे से शिक्षक थे और सेवानिवृत्त जीवन व्यतीत कर रहे थे। दोनों के शव तीसरी मंजिल पर दो अलग-अलग कमरों में पाए गए, जिससे मामला और भी संदिग्ध हो गया है। जांच के दौरान घर में जबरन घुसपैठ या लूटपाट के कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिले हैं।

बेटे ने दी पुलिस को सूचना

इस घटना की जानकारी सबसे पहले मृतकों के बेटे वैभव बंसल ने पुलिस को दी। पुलिस के मुताबिक, वैभव ने देर रात करीब 12:30 बजे फोन कर बताया कि उसके माता-पिता की हत्या हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और पूरे घर की बारीकी से जांच की। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, ताकि मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सके।

नाबालिग छात्रा की मौत पर पिता ने तोड़ी चुप्पी, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप; जानें पूरा मामला

जांच में बेटे पर टिकी शक की सुई

पुलिस का कहना है कि वीरेंद्र कुमार बंसल के चेहरे पर चोट के निशान पाए गए हैं, जो संघर्ष की ओर इशारा करते हैं। चूंकि घर में किसी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश के पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं, इसलिए शक की सुई बेटे वैभव बंसल की ओर घूम रही है। पुलिस ने वैभव को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले पुलिस सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है।

मादुरो की गिरफ्तारी के बाद अब किसके हाथों में वेनेजुएला की बागडोर? सर्वोच्च अदालत ने इनके नाम पर जताई सहमति

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि मौत का कारण क्या था और वारदात किस समय हुई। साथ ही, कॉल डिटेल्स, पारिवारिक पृष्ठभूमि और अन्य तकनीकी सबूतों की भी जांच की जा रही है। इस दोहरे हत्याकांड ने एक बार फिर शहरी इलाकों में पारिवारिक अपराधों को लेकर चिंता बढ़ा दी है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 4 January 2026, 1:09 PM IST

Advertisement
Advertisement