Kannauj Crime: काली माता मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना, आभूषण और इलेक्ट्रॉनिक सामान लेकर फरार

कन्नौज में माता के मंदिर को चोरों ने अपना निशाना बना लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 15 May 2025, 5:50 PM IST
google-preferred

कन्नौज: जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के भवानीपुर गांव में स्थित काली माता मंदिर से चोरों ने धावा बोला। जिसमें आभूषण और इलेक्ट्रॉनिक सामान चुराकर फरार हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह घटना मंदिर के ताले को तोड़कर अंजाम दी गई। चोरों ने मंदिर से चांदी का मुकुट, छत्र, तीन हार, पायल और कटोरा चुराया। इसके अलावा, उन्होंने मंदिर में रखे पीतल के घंटे, इनवर्टर, बैटरी और स्टेबलाइजर भी चोरी कर लिए।

पुजारी ने पुलिस को दी सूचना

मंदिर में चोरी की जानकारी सबसे पहले उस समय मिली जब सुरेंद्र सिंह नामक एक व्यक्ति पूजा के लिए मंदिर पहुंचा। उसे मंदिर का गेट खुला हुआ मिला, जिससे उसकी शक की सुई घुमी। सुरेंद्र सिंह ने तुरंत ही पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद जिला जेल चौकी और जलालपुर पनवारा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

पहले भी मंदिर में हो चुकी है चोरी

सुरेंद्र सिंह ने बताया कि यह कोई पहली बार नहीं है जब इस मंदिर में चोरी हुई है। इससे पहले 25 मार्च को भी इसी मंदिर में चोरी की वारदात हो चुकी थी। यह घटना उसी समय हुई जब अनौगी गांव के जगराम सक्सेना अपनी बेटी का तिलक समारोह से लौट रहे थे। इस समय चोरों ने मौका देखकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

चोरों की जल्दबाजी में छोड़ी बाइक

चोरी के बाद चोरों ने अपनी जल्दबाजी में एक सफेद अपाचे बाइक मौके पर छोड़ दी, जिससे पुलिस को चोरों के पीछे सुराग मिला। चोरों ने चोरी किए गए इनवर्टर, बैटरी और स्टेबलाइजर को पास ही स्थित रमाकांत तिवारी के मक्का के खेत में छिपा दिया था। पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और आशंका जताई जा रही है कि यह चोर जल्द ही पकड़ में आ सकते हैं।

पुलिस ने जांच की शुरू

पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। चोरों का पता लगाने के लिए पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगालने की कोशिश कर रही है। चोरी की इस घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है और अब पुलिस के लिए यह चुनौती बन गई है कि वे चोरों को जल्द पकड़कर उनकी धरपकड़ कर सकें।

Location : 
  • Kannauj

Published : 
  • 15 May 2025, 5:50 PM IST