तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने मचाया कोहराम, दीवार तोड़कर मकान मे घुसा वाहन, पढ़ें पूरी खबर

बेकाबू होकर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो मकान की दीवार को तोड़ते मकान मे घुस गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 15 June 2025, 2:09 PM IST
google-preferred

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में रविवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। औछा थाना क्षेत्र के एटा-मैनपुरी रोड स्थित अचलपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार बेकाबू हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ सवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, जिसके बाद सड़क किनारे निर्माणाधीन मकान की दीवार को तोड़ते हुए वहां खड़े ई-रिक्शा पर चढ़ गई। गनीमत रही कि उस समय रिक्शा खाली था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

नशे में धुत था कार सवार

स्थानीय लोगों के अनुसार, स्कॉर्पियो में सवार लोग नशे की हालत में थे। बताया जा रहा है कि इससे कुछ देर पहले ही उन्होंने एक और सड़क हादसा किया था और पुलिस से बचने के लिए तेजी से भाग रहे थे। इस कोशिश में उन्होंने दूसरे हादसे को अंजाम दे दिया।

रिक्शा हुआ पूरी तरह क्षतिग्रस्त

तेज टक्कर के कारण ई-रिक्शा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और स्कॉर्पियो उसकी छत पर चढ़ गई। स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। घटना के वक्त रिक्शे में कोई सवारी नहीं थी, जिससे एक बड़ा जानी नुकसान होने से बच गया।

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

इस घटना का वीडियो पास में मौजूद लोगों ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्कॉर्पियो किस तरह अनियंत्रित होकर रिक्शे को रौंदती हुई दीवार तोड़ देती है। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है और वे नशे में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

पुलिस ने गाड़ियों को किया जब्त

घटना की जानकारी मिलते ही औछा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्कॉर्पियो व ई-रिक्शा दोनों को कब्जे में लेकर थाने भिजवा दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Location : 

Published :