हिंदी
महराजगंज के खरचौली गांव में बहु ने अपनी सास पर ईंट और डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद बहु ने घर का जेवर और कीमती सामान लेकर फरार हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
निचलौल थाना
Maharajganj: निचलौल थाना क्षेत्र के खरचौली गांव में घरेलू विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। यहां बहु ने अपनी सास पर ईंट और डंडों से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया और घर का कीमती जेवर व सामान लेकर फरार हो गई। घटना ने रिश्तों को शर्मसार कर दिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, खरचौली निवासी विमला देवी ने बताया कि उनकी बहु गुड़िया कुछ महीनों से मायके में रह रही थी। 12 जनवरी 2026 को उनके पति और बेटा घर पर नहीं थे। इसी दौरान बहु गुड़िया अचानक घर आई और गाली-गलौज करने लगी। विरोध करने पर वह और भी आक्रोशित हो गई और घर में घुसकर ईंट और डंडों से हमला कर दिया।
मारपीट में विमला देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं और जमीन पर गिरकर दर्द से तड़पती रहीं। आरोप है कि इसके बाद बहु ने घर का जेवर और अन्य कीमती सामान लेकर जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गई।
थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर बहु गुड़िया के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच तेजी से चल रही है और आरोपी को जल्द पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेल यात्रियों के लिए जरूरी सूचना, यात्रा से पहले जान लें अपडेट
खरचौली गांव के लोग इस घटना से सकते में हैं। ग्रामीणों ने बताया कि परिवार में विवाद पहले भी रहा था, लेकिन किसी ने यह हिंसक रूप लेने की उम्मीद नहीं की थी। कई लोग पीड़िता के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं और बहु की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।