

मैनपुरी जिले के करहल इलाके में हनुमान भक्त नौशाद पर दबंगों ने जानलेवा हमला किया। आरोपियों ने नौशाद की बेरहमी से मारपीट की और अधमरा होने पर उसके सिर पर तेजाब उंडेल दिया। इस घटना के बाद नौशाद को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से उसे सैफई पीजीआई रेफर कर दिया गया। नौशाद ने अपने हमलावरों के खिलाफ आरोप लगाए हैं, और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हनुमान भक्त नौशाद पर जानलेवा हमला
Mainpuri News: मैनपुरी जिले के करहल क्षेत्र में हनुमान भक्त नौशाद पर जानलेवा हमला हुआ। यह घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के ईशन नदी पुल के पास की है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, जहां कुछ दबंगों ने नौशाद को बुरी तरह से पीटा और उसकी जान लेने की कोशिश की।
दबंगों ने तेजाब से किया हमला
जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने पहले तो नौशाद के साथ मारपीट की और जब वह अधमरा हो गया तो दबंगों ने उसके सिर पर तेजाब की बोतल उंडेल दी। यह घटना बेहद गंभीर और खौफनाक है। जिसने स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश पैदा कर दिया। तेजाब के हमले से नौशाद की स्थिति बेहद गंभीर हो गई। करहल के मोहल्ला कानूनगोआन का निवासी नौशाद है। घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है।
लोगों ने घायल नौशाद को अस्पताल पहुंचाया
नौशाद को मरणासन्न स्थिति में देखकर मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने उसे तत्काल एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल में नौशाद की हालत को गंभीर देखते हुए उसे सैफई पीजीआई रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
हमलावरों के खिलाफ शिकायत दर्ज
घायल नौशाद ने करहल के नगला रते निवासी वकील और उसके कुछ साथियों पर हमला करने का आरोप लगाया है। उसने पुलिस को बताया कि वह मैनपुरी कोर्ट में मुक़दमे की तारीख के लिए दीवानी गया था और वापस लौटते वक्त ये हमला हुआ।
पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
नौशाद के पिता ने सदर कोतवाली में हमलावरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बेटे पर जानलेवा हमला किया गया और उसकी जान लेने की कोशिश की गई। पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों के अनुसार, नौशाद ने बताया कि वह दीवानी में एक मुक़दमे की तारीख करने गया था और लौटते वक्त उसके साथ यह घटना घटित हुई।