

गोरखपुर जिले के गोला थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग मामलों में नाबालिग बच्चियों के अपहरण की घटनाएं सामने आई हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर में अपहरण का मामला
गोरखपुर : गोरखपुर जिले के गोला थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग मामलों में नाबालिग बच्चियों के अपहरण की घटनाएं सामने आई हैं। पीड़ित परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने कुल आठ लोगों के खिलाफ अपहरण व जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोनों ही मामलों ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और स्थानीय लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता अनुसार पहला मामला गोला थाना क्षेत्र की एक 15 वर्षीय नाबालिग बच्ची से जुड़ा है। परिजनों ने बताया कि 19 जून को बच्ची किताब लेने के लिए घर से निकली थी, लेकिन देर तक वापस नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बाद उन्हें जानकारी मिली कि क्षेत्र के ही तीन युवकों ने बच्ची को बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया है। परिजनों का आरोप है कि आरोपित लगातार उन्हें फोन कर धमकी दे रहे हैं कि यदि उन्होंने पुलिस में शिकायत की तो जान से मार देंगे। पीड़ितों ने यह भी दावा किया कि आरोपी युवकों के संबंध एक बड़े अपराधी से हैं, जो उन्हें संरक्षण दे रहा है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 137(2) और 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
वहीं, दूसरा मामला 16 वर्षीय नाबालिग के अपहरण का है। परिजनों ने 18 जून को तहरीर देकर चार स्थानीय युवकों और एक बड़हलगंज थाना क्षेत्र के युवक पर बच्ची को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पांचों आरोपियों पर BNS की धारा 137(2) में केस दर्ज कर लिया है।
गोला थाना प्रभारी अंजुल कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि दोनों मामलों में गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दबिश दी जा रही है। क्षेत्रीय लोग इन घटनाओं को लेकर बेहद चिंतित हैं और पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।