दीपावली की रात जुए के शौक ने ली जान, बुजुर्ग की मौत से गांव में सनसनी; पढ़ें पूरी खबर

बदायूं के उघैती क्षेत्र में दीपावली की रात जुए के मेले में गए बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ग्रामीणों को शव खेत में पुआल के नीचे मिला, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 21 October 2025, 2:45 PM IST
google-preferred

Budaun: बदायूं जनपद के उघैती थाना क्षेत्र के गांव कोठा में दीपावली के हर्षोल्लास के बीच एक दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को दहला दिया। 63 वर्षीय बुजुर्ग रामप्रकाश पुत्र बाबूराम सिंह की जुए के मेले में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दीपावली के पर्व पर गांव के बाहर जंगल में हर साल की तरह इस बार भी जुए का मेला लगा था। रामप्रकाश को जुए का पुराना शौक था और वे अपने शौक को पूरा करने के लिए अपनी जमीन तक बेच चुके थे।

सुबह खेत में मिला शव

अगले दिन सुबह जब कुछ ग्रामीण शौच के लिए जंगल की ओर गए, तो उन्होंने एक खेत में धान के पुआल के नीचे इंसानी पैर देखे। उन्होंने तत्काल पुआल हटाया तो पाया कि वह रामप्रकाश का शव है। घटना की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद उघैती थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।

Budaun News

बदायूं में बड़ा हादसा

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और फोरेंसिक टीम ने मौके पर हर पहलू से जांच शुरू की। घटनास्थल पर किसी संघर्ष या खून के निशान की जानकारी नहीं मिली, लेकिन परिजनों और ग्रामीणों के बयानों ने पुलिस को सतर्क कर दिया है।

UP News: बदायूं में ऐसा क्या हुआ, फूट पड़ा किसानों का गुस्सा; लगाए गंभीर आरोप

‘जुए में पैसा जीतने पर की गई हत्या’

रामप्रकाश के परिजनों ने स्पष्ट आरोप लगाया है कि वह दीपावली की रात जुए में बड़ी रकम जीत गए थे, जिससे कुछ लोग नाराज़ हो गए और उन्होंने ही उनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। परिजनों का कहना है कि रामप्रकाश का गांव में कुछ लोगों से पहले भी पैसे को लेकर विवाद हो चुका था। उन्होंने पुलिस से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

एक बेटे और दामाद की भी हो चुकी मौत

परिवार पहले से ही टूट चुका है। रामप्रकाश का एकमात्र बेटा करीब 5 साल पहले दिल्ली में हत्या का शिकार हो गया था और दामाद की मौत सड़क दुर्घटना में हो चुकी है। अब रामप्रकाश की भी संदिग्ध हालत में मौत से पूरा परिवार शोक और सदमे में डूबा हुआ है। घर में अब सिर्फ महिलाएं और छोटे बच्चे बचे हैं। गांव के लोग परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं, लेकिन घटना की गंभीरता ने सभी को झकझोर दिया है।

बदायूं में दर्दनाक घटना: थप्पड़ का अपमान नहीं सह पाया व्यक्ति.. और फिर उठा लिया ये कदम

पुलिस की जांच जारी

उघैती पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल सकेगा। उन्होंने बताया कि परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और गांव में लगे जुए के मेले की भी जांच की जा रही है।

Location : 
  • Budaun

Published : 
  • 21 October 2025, 2:45 PM IST

Advertisement
Advertisement