अकील अख्तर हत्याकांड में सीबीआई की एंट्री, पूर्व डीजीपी दंपति समेत चार पर साजिश का आरोप; पढ़ें पूरा मामला

सीबीआई ने अकील अख्तर की रहस्यमयी मौत के मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच अपने हाथ में ले ली है। पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा, पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना, मृतक की पत्नी और बहन पर हत्या व साजिश के आरोप लगाए गए हैं।

Updated : 7 November 2025, 9:03 AM IST
google-preferred

Chandigarh: अकील अख्तर की रहस्यमयी मौत के मामले में जांच का दायरा अब और गहराता जा रहा है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने इस सनसनीखेज केस में बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा, पूर्व लोक निर्माण मंत्री रजिया सुल्ताना, मृतक की पत्नी और बहन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। यह मामला अब सीधे सीबीआई के हाथों में चला गया है, जिसने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023 की धारा 103(1) और धारा 61 के तहत अपराध दर्ज किया है।

16 अक्टूबर को हुई थी अकील अख्तर की संदिग्ध मौत

सीबीआई की दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक, अकील अख्तर, जो पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा और पूर्व लोक निर्माण मंत्री रजिया सुल्ताना के पुत्र थे, की 16 अक्टूबर 2025 को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। यह घटना हरियाणा के पंचकूला के सेक्टर-4 स्थित मनसा देवी मंदिर के पास उनके आवास पर हुई। शुरुआती तौर पर इसे आत्महत्या बताया गया था, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों के बीच तनाव के संकेतों ने मामले को जटिल बना दिया।

Chandigarh Mayor Election: सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, चंडीगढ़ मेयर चुनाव में AAP उम्मीदवार विजयी घोषित

परिवारिक विवाद बना जांच का केंद्र

मृतक अकील अख्तर के परिवार में लंबे समय से मतभेद चल रहे थे। एफआईआर में कहा गया है कि मृतक और उनके माता-पिता तथा पत्नी के बीच गंभीर असंतोष था। जांच में यह भी सामने आया कि 27 अगस्त 2025 को अकील अख्तर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो बयान जारी किया था, जिसमें उन्होंने अपने पिता मोहम्मद मुस्तफा और अपनी पत्नी के बीच अवैध संबंधों के आरोप लगाए थे।

Aqeel Akhtar Murder Case

पारिवारिक विवाद से हत्या तक

उस वीडियो में अकील ने यह भी कहा था कि उनकी मां रजिया सुल्ताना और बहन मिलकर उन्हें "मारने या किसी झूठे मामले में फंसाने" की साजिश रच रहे हैं। इस वीडियो के बाद से ही परिवार के अंदर तनाव और बढ़ गया था। अब सीबीआई इसी वीडियो और उससे जुड़े बयानों को प्राथमिक साक्ष्य के रूप में खंगाल रही है।

हरियाणा सरकार ने सौंपी थी जांच सीबीआई को

अकील अख्तर की मौत के बाद स्थानीय पुलिस ने थाना मनसा देवी कॉम्प्लेक्स, पंचकूला में एफआईआर नंबर 131/2025 दर्ज की थी। प्रारंभिक जांच के बाद हरियाणा सरकार ने मामले की गंभीरता और राजनीतिक संवेदनशीलता को देखते हुए 20 अक्टूबर 2025 को जांच सीबीआई को सौंपने की सिफारिश की थी।

केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद सीबीआई ने 6 नवंबर 2025 को यह मामला औपचारिक रूप से अपने हाथ में ले लिया। सीबीआई की टीम ने संबंधित केस फाइल, डिजिटल सबूत और फॉरेंसिक रिपोर्ट अपने कब्जे में ले ली है।

सीबीआई की एफआईआर में दर्ज गंभीर आरोप

  • सीबीआई की एफआईआर में चारों नामजद आरोपियों के खिलाफ साजिश, हत्या और आपराधिक धमकी जैसे संगीन आरोप दर्ज किए गए हैं।
  • एजेंसी ने बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता), 2023 की धारा 103(1) (हत्या) और धारा 61 (साजिश और सहयोग) के तहत केस दर्ज किया है।
  • सूत्रों के मुताबिक, एजेंसी ने आरोपियों के खिलाफ ठोस तकनीकी और डिजिटल साक्ष्य जुटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

मोहम्मद मुस्तफा और रजिया सुल्ताना का राजनीतिक व प्रशासनिक अतीत

मोहम्मद मुस्तफा, जो पंजाब पुलिस के डीजीपी रह चुके हैं, को राज्य में एक सख्त और प्रभावशाली अधिकारी माना जाता था। वहीं, उनकी पत्नी रजिया सुल्ताना पंजाब की राजनीति में एक चर्चित नाम रही हैं और वे कांग्रेस सरकार में लोक निर्माण मंत्री रह चुकी हैं।

Chandigarh: शंभू बॉर्डर के बाद हरियाणा के जींद के पास किसानों पर आंसू गैस, पानी की बौछार छोड़ी गई

अब सीबीआई की जांच के घेरे में आने से यह मामला केवल कानूनी नहीं बल्कि राजनीतिक रूप से भी संवेदनशील बन गया है। सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में एजेंसी आरोपियों से पूछताछ कर सकती है और मृतक के वीडियो संदेश की फॉरेंसिक जांच भी कराई जाएगी।

Location : 
  • Chandigarh

Published : 
  • 7 November 2025, 9:03 AM IST