

गोरखपुर जिले के बांसगांव थाना क्षेत्र में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे ताबड़तोड़ अभियान में एक और सफलता हासिल की है। हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे खूंखार अभियुक्त रामनरायण हरिजन को पुलिस ने धर दबोचा। उसके कब्जे से घटना में इस्तेमाल किया गया एक चाकू भी बरामद किया गया है।
हत्या के प्रयास में चाकूबाज गिरफ्तार
Gorakhpur: गोरखपुर जिले के बांसगांव थाना क्षेत्र में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे ताबड़तोड़ अभियान में एक और सफलता हासिल की है। हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे खूंखार अभियुक्त रामनरायण हरिजन को पुलिस ने धर दबोचा। उसके कब्जे से घटना में इस्तेमाल किया गया एक चाकू भी बरामद किया गया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शुरू किए गए अपराध नियंत्रण अभियान के तहत हुई, जिसमें पुलिस अधीक्षक दक्षिणी और क्षेत्राधिकारी बांसगांव की निगरानी में थाना प्रभारी के नेतृत्व वाली टीम ने मुस्तैदी दिखाई।
पकड़ा गया अभियुक्त रामनरायण हरिजन, जो तीयर गांव का निवासी है, पर हत्या के प्रयास, आपराधिक साजिश और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज था। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह क्षेत्र में दहशत फैलाने की फिराक में है। इसके बाद उपनिरीक्षक सुभाषचंद्र पाण्डेय की अगुवाई में एक विशेष टीम ने जाल बिछाया और रामनरायण को चाकू समेत रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बांसगांव थाने की टीम ने त्वरित कार्रवाई की। रामनरायण को पकड़ने के लिए पुलिस ने घेराबंदी की और उसे दबोच लिया। उसके पास से बरामद चाकू को देखकर पुलिस ने तुरंत मुकदमे में आर्म्स एक्ट की धारा 4/25 को भी जोड़ा। इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम में कांस्टेबल विजय कुमार पासवान, रामसागर, संदीप यादव और संजीव कुमार सिंह ने अहम भूमिका निभाई।
रामनरायण के खिलाफ बांसगांव थाने में मुकदमा नंबर 502/2025 दर्ज है, जिसमें भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 77, 352, 351(3), 109 के तहत हत्या का प्रयास, आपराधिक साजिश और अन्य अपराधों का आरोप है। अब चाकू की बरामदगी के बाद इस मामले में और सख्ती बरती जा रही है। पुलिस ने अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, ताकि अपराध की जड़ तक पहुंचा जा सके।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के कड़े निर्देशों और दक्षिणी पुलिस अधीक्षक जितेंद कुमार के मार्गदर्शन में गोरखपुर पुलिस अपराधियों पर नकेल कस रही है। इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराधियों के बीच हड़कंप मच गया है। पुलिस का कहना है कि अपराध नियंत्रण के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।
रामनरायण को कोर्ट में पेश करने की तैयारी है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। क्या इस गिरफ्तारी से कोई बड़ा खुलासा होगा? यह सवाल क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। गोरखपुर पुलिस की इस कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो, कानून के शिकंजे से बच नहीं सकता!