भीलवाड़ा में बड़ा एक्शन: बनास बचाओ आंदोलन की आड़ में बजरी दोहन? जानें आखिर क्या है पूरा मामला

भीलवाड़ा के सोपुरा क्षेत्र में बनास नदी में अवैध बजरी खनन पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई हुई। डीएसटी टीम ने 6 ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त कीं। इस कार्रवाई के बाद ‘बनास बचाओ आंदोलन’ की आड़ में अवैध खनन को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 12 January 2026, 11:00 AM IST
google-preferred

Bhilwara: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में अवैध बजरी खनन और परिवहन को लेकर पुलिस का सख्त रुख लगातार देखने को मिल रहा है। जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सोपुरा क्षेत्र में एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई ने ‘बनास बचाओ आंदोलन’ को लेकर भी कई अहम सवाल खड़े कर दिए हैं।

बनास नदी में अवैध खनन पर दबिश

CO सदर आईपीएस माधव उपाध्याय के नेतृत्व में डीएसटी टीम ने सोपुरा क्षेत्र के करेड़ और भाकलिया गांवों के बीच बनास नदी के पेटे में अचानक दबिश दी। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से मौके पर अवैध बजरी खनन और परिवहन में लगे लोगों में हड़कंप मच गया। टीम ने अवैध रूप से बजरी भरते और ले जाते हुए 6 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को मौके से जब्त किया।

पुलिस के अनुसार, लंबे समय से इस इलाके में अवैध बजरी दोहन की शिकायतें मिल रही थीं। लगातार निगरानी और पुख्ता सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई, जिससे बजरी माफियाओं को बड़ा झटका लगा है।

‘बनास बचाओ आंदोलन’ पर उठे सवाल

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले इसी सोपुरा क्षेत्र में बजरी लीज धारकों पर जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें 9 से 10 लोग घायल हुए थे। उस घटना को कथित तौर पर ‘बनास बचाओ आंदोलन’ से जोड़ा गया था। उस समय दावा किया गया था कि यह आंदोलन बनास नदी को अवैध खनन से बचाने के लिए किया जा रहा है।

हालांकि, अब DST टीम की ताजा कार्रवाई के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं। क्या लीज धारकों पर हमला कर उन्हें डराकर भगाना अवैध खनन का रास्ता साफ करने की साजिश थी? क्या ‘बनास बचाओ’ के नारे की आड़ में खुद बजरी माफिया सक्रिय थे? इन सवालों ने पूरे मामले को और भी संवेदनशील बना दिया है।

Bhilwara: रेप पीड़िता पर राजीनामे का दबाव, सिंधी सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष और पूर्व पार्षद सहित 3 पर एफआईआर

पुलिस का सख्त संदेश

IPS माधव उपाध्याय ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि कानून को हाथ में लेने वालों और अवैध खनन से जुड़े अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस प्रशासन का मकसद साफ है कि बनास नदी क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगाई जाए। उन्होंने बताया कि जब्त किए गए वाहनों के संबंध में नियमानुसार आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है और इसमें शामिल अन्य आरोपियों की तलाश भी तेज कर दी गई है।

टीम की अहम भूमिका

इस कार्रवाई में IPS आयुष श्रोत्रिय, डीएसटी हेड कांस्टेबल बंटी डायर, कांस्टेबल शंभू सिंह, कुलदीप, ओमप्रकाश, हरि ओम, महेश और दिव्यांश शामिल रहे। टीम की सक्रियता और रणनीति की स्थानीय स्तर पर सराहना की जा रही है।

Bhilwara News: महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम ने बताया सच्ची सेवा का अर्थ

बढ़ाई गई निगरानी

पुलिस ने बनास नदी क्षेत्र में निगरानी और सख्त कर दी है। आने वाले दिनों में भी अवैध बजरी खनन और परिवहन के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई जारी रहने की बात कही गई है। प्रशासन का कहना है कि पर्यावरण और कानून दोनों की रक्षा के लिए किसी भी दबाव में ढील नहीं दी जाएगी।

Location : 
  • Bhilwara

Published : 
  • 12 January 2026, 11:00 AM IST

Advertisement
Advertisement