Mainpuri News: खेत में काम रोकने पर दबंगों का कहर, महिला और बेटियों को पीटा

थाना दन्नाहार क्षेत्र के ग्राम सिरोलिया में दबंगों द्वारा महिला और उसकी बेटियों के साथ मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। खेत में अवैध खुदाई का विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 12 January 2026, 12:25 PM IST
google-preferred

Mainpuri: जनपद मैनपुरी के थाना दन्नाहार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिरोलिया में दबंगई और कानून व्यवस्था को चुनौती देने का एक गंभीर मामला सामने आया है। गांव के दबंगों द्वारा एक महिला और उसके परिजनों के साथ न सिर्फ मारपीट की गई, बल्कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई। इस घटना से पीड़ित परिवार दहशत में है और न्याय की आस लगाए बैठा है।

खेत में अवैध खुदाई का किया विरोध

पीड़िता पिंकी देवी पत्नी नरेंद्र सिंह, निवासी ग्राम सिरोलिया, ने पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में बताया कि 11 जनवरी 2026 को दोपहर करीब एक बजे वह अपने खेत पर मौजूद थीं। इसी दौरान गांव के ही कुछ लोग जबरन उनके खेत में निहाई खोद रहे थे। बिना अनुमति खेत में खुदाई होते देख पिंकी देवी ने इसका विरोध किया और खेत से बाहर जाने को कहा।

महिला और बेटियों के साथ की गई मारपीट

पीड़िता का आरोप है कि विरोध करने पर दबंग आगबबूला हो गए और गाली-गलौज करने लगे। देखते ही देखते उन्होंने लाठी-डंडों और थप्पड़ों से पिंकी देवी पर हमला कर दिया। शोर सुनकर उनकी बेटियां अमिता, रोशनी और चांदनी तथा अन्य परिजन मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। बताया गया कि सभी को खेत में घसीटकर पीटा गया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।

Crime in UP: मैनपुरी में एक साथ 43 अभियुक्त गिरफ्तार, इन थाना क्षेत्रों से हुई गिरफ्तारी

वीडियो बनाने पर और भड़के आरोपी

घटना के दौरान पिंकी देवी की बेटी रोशनी ने आरोपियों की दबंगई का वीडियो अपने मोबाइल फोन से बनाना शुरू किया। यह देख आरोपियों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और तोड़ने की धमकी दी। पीड़िता का कहना है कि यदि वीडियो न बनाया जाता तो शायद आरोपियों की हिंसा और बढ़ सकती थी।

जान से मारने की दी धमकी

पीड़िता के अनुसार, मारपीट के बाद आरोपियों ने साफ तौर पर धमकी दी कि यदि पुलिस या प्रशासन से शिकायत की गई तो पूरे परिवार को जान से मार दिया जाएगा। इस धमकी के बाद से पीड़ित परिवार भय और तनाव में है। महिलाएं और बच्चे घर से बाहर निकलने में भी डर महसूस कर रहे हैं।

थाने में दी शिकायत

घटना के बाद पिंकी देवी ने थाना दन्नाहार में लिखित शिकायत दी, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। पीड़िता का कहना है कि कई बार थाने के चक्कर लगाने के बावजूद न तो मुकदमा दर्ज किया गया और न ही आरोपियों पर कोई दबाव बनाया गया।

Crime in UP: मैनपुरी में एक साथ 43 अभियुक्त गिरफ्तार, इन थाना क्षेत्रों से हुई गिरफ्तारी

एसपी से लगाई न्याय की गुहार

पुलिस से निराश होकर पीड़िता ने अब पुलिस अधीक्षक मैनपुरी को शिकायती पत्र सौंपा है। पत्र में उन्होंने पूरे घटनाक्रम का विस्तार से उल्लेख करते हुए निष्पक्ष जांच और आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो भविष्य में कोई बड़ी घटना हो सकती है।

पुलिस अधिकारियों का बयान

इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पीड़िता की शिकायत प्राप्त हो गई है। मामले की जांच कराई जा रही है और जांच के आधार पर दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का दावा है कि कानून व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 12 January 2026, 12:25 PM IST

Advertisement
Advertisement