हिंदी
घुघली क्षेत्र में कुछ युवकों ने मोबाइल चोरी के शक में एक नाबालिग को पेड़ से उल्टा लटकाकर बर्बर सजा दी। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इसने एक बार फिर समाज में बढ़ती भीड़ मानसिकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
नाबालिग को दी ‘तालिबानी सजा’
Maharajganj: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के घुघली थाना क्षेत्र से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ युवक एक नाबालिग बच्चे को पेड़ की डाल से रस्सी के सहारे उल्टा लटकाकर पूछताछ कर रहे हैं। उस बच्चे पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाया गया था। लेकिन पुलिस को सूचना देने के बजाय इन युवकों ने खुद ही “न्याय” करने की ठान ली और उसे “तालिबानी सजा” दे डाली।
भोजपुरी सुरों से गूंज उठा महराजगंज: सिंगर कल्पना पटवारी ने अंतिम शाम को बनाया यादगार, झूम उठे दर्शक
घटना की जानकारी मिलते ही घुघली थाना पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। पुलिस ने वीडियो की जांच शुरू कर दी है और इसमें दिख रहे युवकों की पहचान की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस तरह की घटनाओं को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा और जो भी आरोपी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
महराजगंज में पेड़ से उल्टा लटकाकर नाबालिग को दी “तालिबानी सजा”, मोबाइल चोरी के शक में युवकों की अमानवीय करतूत, वीडियो वायरल @Uppolice @maharajganjpol #Crime pic.twitter.com/YHkAituw0q
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) November 4, 2025
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ युवक नाबालिग को पेड़ की डाल से रस्सी के सहारे उल्टा लटकाए हुए हैं। बच्चे से जबरन पूछताछ की जा रही है और उसे अपमानित किया जा रहा है। वीडियो में कुछ युवकों की हंसी भी सुनाई दे रही है, जो इस कृत्य को मानो मनोरंजन समझ रहे हों।
घुघली की यह घटना महज एक वीडियो नहीं, बल्कि समाज के उस अंधेरे पक्ष को उजागर करती है जहां भीड़ कानून से ऊपर खुद को समझने लगी है। यह मामला प्रशासन, समाज और शिक्षण संस्थाओं सभी के लिए चेतावनी है कि अब लोगों को संविधान और कानून की मर्यादा का बोध कराना जरूरी है।