गोरखपुर में शराब की लत ने ली जान, फंदे से लटका मिला शव, पत्नी से था विवाद

गोरखपुर : छत की कुंडी से लटकता मिला युवक का शव, शराब की लत ने उजाड़ दिया पूरा परिवार,पढिए पूरी खबर

Gorakhpur: जनपद के खजनी थाना क्षेत्र उनवल चौकी अंतर्गत नगर पंचायत उनवल के वार्ड नंबर छह में गुरुवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक का शव उसके ही घर के प्रथम तल पर छत की कुंडी से रस्सी के सहारे लटकता मिला। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और परिजनों में कोहराम मच गया।

क्या है मामला

मृतक की पहचान वार्ड नंबर पांच निवासी राजकुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि राजकुमार लंबे समय से शराब की लत का शिकार था। इसी लत ने उसके पूरे परिवार को बर्बादी की कगार पर ला खड़ा किया। शराब के चलते उसने अपनी खेती की जमीन और मकान तक बैनामा कर दिया था। इसके बाद वह पत्नी रीना और दो मासूम बच्चों के साथ वार्ड नंबर छह में धर्मेंद्र गुप्ता के मकान में किराए पर रह रहा था।

Gorakhpur News: दहेज की बलि चढ़ी शादी, 10 लाख नकद की मांग पूरी न होने पर विवाहिता की पिटाई

पत्नी से विवाद

परिजनों ने बताया कि तीन दिन पहले शराब के नशे में राजकुमार का पत्नी से जमकर विवाद हुआ था। विवाद के दौरान वह बच्चों के कपड़े समेटकर फूंकने जा रहा था। जिससे आहत होकर पत्नी अपने दोनों बच्चों के साथ थाना सिकरीगंज क्षेत्र के बरपरवा स्थित मायके चली गई थी। इसके बाद पत्नी लगातार फोन करती रही लेकिन राजकुमार ने तीन दिनों तक कोई जवाब नहीं दिया। गुरुवार दोपहर करीब दो बजे पत्नी अपने भाई के साथ जब उनवल पहुंची तो घर का दरवाजा अंदर से बंद मिला।

शव का पंचनामा

आशंका होने पर पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया। जैसे ही सभी प्रथम तल पर पहुंचे। बगल के कमरे में राजकुमार का शव छत की कुंडी से लटकता मिला। यह देखते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई। लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर उनवल चौकी प्रभारी आदित्य उपाध्याय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से रस्सी कटवाकर शव को नीचे उतरवाया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया।

Gorakhpur: रेलवे में नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाला गिरफ्तार, ऐसे करता था धोखाधड़ी

राजकुमार का परिवार

राजकुमार तीन भाइयों और दो बहनों में सबसे बड़ा था। उसके दो भाई पहले से लापता हैं। एक बहन की शादी हो चुकी है। छोटी बहन अविवाहित है। मृतक की मां दूसरों के घरों में बर्तन मांजकर अपना और अविवाहित बेटी का गुजारा करती हैं। राजकुमार के दो छोटे बच्चे नौ वर्षीय बेटी और सात वर्षीय बेटा हैं। घटना के बाद मां, पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस का बयान

चौकी प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है। मौत के सही कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 19 December 2025, 6:21 PM IST