Gorakhpur News: दहेज की बलि चढ़ी शादी, 10 लाख नकद की मांग पूरी न होने पर विवाहिता की पिटाई

हेज उत्पीड़न का एक बेहद गंभीर और संवेदनशील मामला सामने आया है, जहां 10 लाख रुपये नकद दहेज की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता को न केवल शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया, बल्कि उसकी मासूम बच्ची के साथ मारपीट कर ससुराल से बाहर भी निकाल दिया गया।

Gorakhpur: गोरखपुर मंडल में दहेज उत्पीड़न का एक बेहद गंभीर और संवेदनशील मामला सामने आया है, जहां 10 लाख रुपये नकद दहेज की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता को न केवल शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया, बल्कि उसकी मासूम बच्ची के साथ मारपीट कर ससुराल से बाहर भी निकाल दिया गया। पीड़िता की शिकायत पर मंडलायुक्त के आदेश के बाद हरपुर बुदहट थाना पुलिस ने पति, सास और ससुर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है।

हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के बकुलही गांव निवासी मोनिका पुत्री शिवशंकर का विवाह 5 दिसंबर 2024 को सचिन गौतम पुत्र राजकुमार गौतम निवासी वैशाली इनक्लेव, महानंदनपुरम, थाना चंदौली, जिला संभल के साथ हुआ था। विवाह के दौरान पीड़िता के परिजनों ने अपनी हैसियत से बढ़कर 6 लाख रुपये नकद, चार पहिया वाहन, गहने तथा घरेलू सामान उपहार स्वरूप दिया था।

Gorakhpur में अच्छी पहल, गरीबों को बांटे कंबल; गांव को जागरूकता का तोहफा

पीड़िता का आरोप है कि विदाई के बाद ससुराल पहुंचते ही पति सचिन, सास गीता गौतम और ससुर राजकुमार गौतम ने कम दहेज लाने का ताना देना शुरू कर दिया। कुछ ही दिनों में अतिरिक्त दहेज के रूप में 10 लाख रुपये नकद लाने का दबाव बनाया जाने लगा। जब पीड़िता ने अपने मायके की आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए असमर्थता जताई, तो ससुराल पक्ष का व्यवहार और अधिक अमानवीय हो गया।

आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता के साथ लगातार मारपीट की गई, मानसिक उत्पीड़न किया गया और जान से मारने की धमकियां दी गईं। अंततः पीड़िता को उसकी मासूम बच्ची के साथ बेरहमी से घर से निकाल दिया गया।

Gorakhpur News: नौका विहार में कुर्सी को लेकर बवाल, रेस्टोरेंट में रॉड-डंडे से जानलेवा हमला

न्याय न मिलने पर पीड़िता ने मंडलायुक्त गोरखपुर से गुहार लगाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए मंडलायुक्त के आदेश पर हरपुर बुदहट थाना पुलिस ने आरोपी पति सचिन गौतम, सास गीता गौतम और ससुर राजकुमार गौतम के खिलाफ दहेज प्रतिषेध अधिनियम सहित मारपीट और जान से मारने की धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस का कहना है कि मामले की विवेचना की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। यह घटना एक बार फिर समाज में दहेज जैसी कुप्रथा की भयावह सच्चाई को उजागर करती है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 19 December 2025, 2:19 AM IST