

भारतीय शेयर बाजार सोमवार को भी कमजोरी के साथ बंद हुआ, लेकिन कुछ चुनिंदा शेयरों ने 52 हफ्ते का उच्च स्तर छूकर उम्मीद जगाई है। ITI, MRF, Raymond जैसे शेयरों में जबरदस्त खरीदारी दिखी। आज निवेशक यह देखना चाहेंगे कि क्या बाजार की गिरावट थमेगी या नहीं।
बाजार की गिरावट थमेगी या नहीं
New Delhi: घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को उतार-चढ़ाव के बीच लगातार सातवें दिन गिरावट दर्ज की गई। विदेशी पूंजी की लगातार निकासी और बैंकिंग सेक्टर में बिकवाली के दबाव ने बाजार की चाल को कमजोर बनाए रखा। बीएसई सेंसेक्स 61.52 अंक टूटकर 80,364.94 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी भी 19.80 अंक गिरकर 24,634.90 पर आ गया। निवेशकों की नजर इस हफ्ते के मध्य में आने वाले आरबीआई की मौद्रिक नीति समीक्षा के फैसले पर टिकी हुई है, जिसके चलते बाजार में सतर्कता का माहौल रहा।
सेंसेक्स के 30 में से कई दिग्गज शेयरों में कमजोरी देखने को मिली। मारुति, एक्सिस बैंक, एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, इन्फोसिस और अडानी पोर्ट्स जैसे दिग्गज स्टॉक्स में बिकवाली हावी रही। वहीं, टाइटन, एसबीआई, इटर्नल और ट्रेंट के शेयरों में खरीदारी ने कुछ राहत जरूर दी।
प्रतीकात्मक फोटो (सोर्स-गूगल)
कुछ चुनिंदा स्टॉक्स ने बाजार की गिरावट के बावजूद दमदार प्रदर्शन किया और 52 हफ्ते का नया उच्चतम स्तर छू लिया। इनमें One MobiKwik Systems, Shree Renuka Sugars, Raymond Lifestyle, MRF, ITI, JK Tyre, Alok Industries और Ceat जैसे शेयर शामिल हैं। यह संकेत देता है कि इन कंपनियों में निवेशकों का भरोसा बना हुआ है और ये आने वाले सत्रों में भी तेज रफ्तार दिखा सकते हैं।
तकनीकी संकेतक MACD (Moving Average Convergence Divergence) के अनुसार, कई शेयरों में अब गिरावट शुरू हो सकती है। जिन शेयरों में MACD ने मंदी के संकेत दिए हैं, उनमें शामिल हैं – Dr Reddy’s Laboratories, Mahindra & Mahindra (M&M), Atlanta Electricals, Autoriders International, Banco Products, Bharat Gears, Bizotic Commercial, Colab Platforms, Indian Bank और Indo Thai Securities। निवेशकों को इन स्टॉक्स में फिलहाल सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।
लगातार सात सत्रों की गिरावट के बाद अब बाजार में यह सवाल बना हुआ है कि क्या आज यानी मंगलवार को इस गिरावट का सिलसिला थमेगा या आठवें दिन भी मंदी जारी रहेगी। विश्लेषकों का मानना है कि यदि आरबीआई की ओर से ब्याज दरों को लेकर सकारात्मक संकेत मिलते हैं, तो बाजार में एक बार फिर से तेजी लौट सकती है।
(डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, डाइनामाइट न्यूज़ के नहीं। निवेशकों को सलाह हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श जरूर लें।)