

सोने और चांदी की कीमतों में आज यानी 30 सितंबर को ऐतिहासिक उछाल दर्ज की गई है। सोना ₹1,19,500 और चांदी ₹1.5 लाख प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई। वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता और डॉलर में कमजोरी ने निवेशकों को सर्राफा बाजार की ओर मोड़ा है।
सोना ने रचा नया इतिहास (फोटो सोर्स-गूगल)
New Delhi: सोने और चांदी की कीमतों में आज फिर से जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। घरेलू और वैश्विक बाजारों में लगातार चौथे दिन तेजी दर्ज की गई है, जिससे सोना और चांदी दोनों नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) और अखिल भारतीय सर्राफा संघ की रिपोर्ट के मुताबिक, 24 कैरेट सोना आज सुबह ₹1,15,454 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया, जबकि चांदी ₹1,44,387 प्रति किलोग्राम पर बिक रही है।
दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी 7,000 रुपये उछलकर ₹1.5 लाख प्रति किलोग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है। वहीं, सोना भी ₹1,500 चढ़कर ₹1,19,500 प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर है। यह बढ़त मजबूत वैश्विक रुझानों और घरेलू निवेशकों की भारी मांग का परिणाम मानी जा रही है। एमसीएक्स पर वायदा कारोबार में भी सोने और चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी रही। अक्टूबर वायदा सोना ₹1,14,992 प्रति 10 ग्राम और दिसंबर वायदा ₹1,15,925 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
प्रतीकात्मक फोटो (सोर्स-गूगल)
चांदी की बात करें तो वायदा बाजार में दिसंबर अनुबंध ₹1,44,179 प्रति किलो पर बंद हुआ, जबकि मार्च 2026 डिलीवरी का भाव ₹1,45,817 प्रति किलोग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। विदेशी बाजार में भी सोना 2% बढ़कर $3,824.61 प्रति औंस और चांदी $47.18 प्रति औंस पर रही।
विशेषज्ञों का कहना है कि डॉलर में कमजोरी, रुपये में गिरावट, वैश्विक भू-राजनीतिक तनाव और मंदी की आशंका जैसे कारकों ने निवेशकों को सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में सोना-चांदी की ओर आकर्षित किया है। यही वजह है कि कीमतें लगातार नए रिकॉर्ड बना रही हैं।
Gold Price: सोना–चाँदी की खरीदारी से पहले जानें आज के भाव, क्या ये है निवेश के लिए सही मौका?
शुद्धता रेट (₹ प्रति 10 ग्राम)
सोना 24K ₹1,15,454
सोना 23K ₹1,14,992
सोना 22K ₹1,05,756
सोना 18K ₹86,591
सोना 14K ₹67,541
चांदी (999) ₹1,44,387 प्रति किलो
बाजार जानकारों के मुताबिक यदि मौजूदा वैश्विक और घरेलू परिस्थितियां बनी रहीं, तो आने वाले दिनों में सोने और चांदी की कीमतें और ऊंचाई छू सकती हैं। निवेशकों और ग्राहकों को सलाह दी जा रही है कि खरीदारी सोच-समझकर करें क्योंकि मौजूदा भाव अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर हैं।